अमरावती

गले मे फंसा था मछली का कांटा, उपचार कर बचाई गर्भवती बिल्ली की जान

वसा संस्था ने किया रेस्क्यू

डॉ. सागर ठोसर ने किए उपचार
अमरावती/दि.2– जख्मी अवस्था में अस्वस्थ्य घूम रही एक बिल्ली को क्षेत्र के नागरिक ने वसा संस्था को इसकी जानकारी देकर रेस्क्यू किया. पश्चात इस बिल्ली पर उपचार कर उसकी जान बचाने में सफलता मिली. यह घटना बडनेरा शहर के नईबस्ती जनक रेसिडेंसी की है. वसा संस्था के रेस्क्यू के बाद डॉ. सागर ठोसर व्दारा उपचार किए जाने से इस बिल्ली की जान बच पाई है.
स्थानीय बडनेरा शहर के जनक रेसीडेन्सी के निवासी भगत के घर के पास लावारिस बिल्ली अस्वस्थ पायी गयी. उन्होंने तुरंत जखमी प्राणी के कल्याण हेतु काम करने वाली वसा संस्था को इस घटना के बारे में सूचित किया. वसा संस्था के एनिमल्स रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर उस बिल्ली को रेस्क्यू किया. उसकी जांच करने के बाद पता चला कि वह गर्भवती है और उसके गले में मछली का कांटा बुरी तरहसे फंसा है, वसा के टीम ने बिल्ली को अमरावती लाया, यहां सरकारी पशु चिकित्सालय में डॉ. सागर ठोसर ने उपचार कर उस कांटे को काफी संभलकर बिल्ली के गले से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. उपचार पश्चात बिल्ली ठीक है. उसे जल्द ही मूल स्थान पर मुक्त किया जाएगा, ऐसी जानकारी वसा संस्था के सचिव गणेश अकर्ते ने दी.

Related Articles

Back to top button