अमरावतीविदर्भ

वधायक धीरेंद्र के नेतृत्व में किया पांच घंटे धरना आंदोलन

महावितरण के खिलाफ तहसील कांग्रेस कमिटी हुई आक्रामक

धामणगांव रेलवे/दि.6– महावितरण की लापरवाह व अस्त-व्यस्त कार्यप्रणाली के खिलाफ तहसील कांग्रेस कमिटी ने पूर्व विधायक धीरेंद्र जगताप के नेतृत्व में मंगलवार 5 सितंबर को 5 घंटे धरना आंदोलन किया. महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता आलेगांवकर व उपअभियंता श्रीमती शर्मा के आश्वासन के बाद धरना आंदोलन पीछे लिया गया.
बारिश के अभाव में फसले मुरझा रही हैं, ऐसे में महावितरण इमरजेंसी लोडशेडिंग थोपकर किसानों की जान लेने पर तुली है. कभी भी बिजली खंडित करना, सप्लाई का समय न बढाना, नादुरुस्त डीपी, रात 11 से सुबह 7 बजे तक बिजली सप्लाई तथा 4 दिन सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई करने का निर्णय किसानों के लिए जानलेवा है. उसी में बिजली बार-बार गुल होती है.
तहसील कांग्रेस कमिटी ने इसके खिलालफ आवाज उठाकर धरना आंदोलन करते ही महावितरण के अधिकारियों ने बारिश आने तक कम से कम रोजाना दिन में 8 घंटे बिजली आपूर्ति के बारे में निर्णय लिया जाएगा तथा नादुरुस्त डीपी की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया. अगर दिए गए आश्वासनों पर अमल नहीं किया गया तो अगले 7 दिनों बाद अमरावती के अधीक्षक अभियंता कार्यालय केक सामने आंदोलन की चेतावनी दी है. पूर्व विधायक जगताप ने कहाा कि, उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया था, लेकिन वह पूर्ण नहीं किया.
इस आंदोलन में जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, तहसील कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष पंकज वानखडे, पूर्व जिप सभापति सुरेश निमकर, शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष प्रदीप मुंधडा, पूव्र जिप सदस्य मोहन घुसलीकर, पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन कनोजिया, महिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अनीता मेश्राम, कृषि मंडी सभापति कविता गावंडे, उपसभति मंगेश बोबडे, पंस सभापति कल्पना उईके, चंदू डहाणे, आशीष शिंदे, संगीता गाडे, मुकेश राठी, सच्चिदानंद काले, अविनाश इंगले, अविन टेकाडे, सुरेंद्र जयस्वाल, मनोज वेरुलकर, यशवंत बोरकर, सुनील भोगे, मुकिंद माहोरे, विपिन ठाकरे, हेमंत कडू, संजय गाडे, अमोल कडू, विठ्ठल सपाटे, गजानन पाटिल, शुभम चौबे, मेघा सबाने, सविता इंगले, मीनाक्षी ठाकरे, निवृत्ति वैद्य सहित असंख्य किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button