प्रचार के अंतिम सप्ताह में रैलियों, सभाओं का रेला
प्रत्येक नगर, शहर की गली-कूचे गूंज रहे वोट दो के नारों से
* उम्मीदवारों की दौडधूप तेज
* रोड शो पर भी जोर
अमरावती/दि.12 – विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम सप्ताह प्रारंभ हो जाने से सभी प्रमुख उम्मीदवारों की न केवल दौडधूप तेज हो गई है. अपितु सभा, रैलियों का धडाका बढ गया है. विशाल सभाओं का नियोजन किया जा रहा है. अब सबेरे 8 बजे से ही नगर, कालोनी और गलीकूचे प्रचार के भोंगो से गुंजायमान है. जो अपने-अपने प्रत्याशी को बेहतर बताकर विकास और कई मुद्दो पर वोट दो, वोट दो के आवाहन करते घूम रहे हैं. उल्लेखनीय है कि, विधानसभा का मतदान अगले बुधवार 20 नवंबर को होना है. जिसके लिए प्रचार की समय सीमा अगले सोमवार शाम 5 बजे तक रहने से सभा, रैली, रोड शो, पदयात्राओं पर प्रत्याशी व समर्थको ने ध्यान केंद्रित किया है. चुनाव प्रबंधन संभाल रहे पदाधिकारियों के पास समयाभाव है. उसमें बेहतर नियोजन की कवायत वह करते दिखाई पड रहे.
* प्रतिस्पर्धी की काट निकालना
जिले के अमूमन सभी भागों में यही नजारा है. जिससे एक ओर जहां शासकीय कार्यालय सूने पडे हैं. वहीं दूसरी ओर बाजार में भी दिवाली बाद की अब मात्र वैवाहिक सीजन की ग्राहकी का दृष्य है. अधिकांश लोग कहीं न कहीं चुनाव और अपने फेवर के प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुडे हैं. प्रतिस्पर्धी की काट निकालने में भी इन समर्थकों का समय व्यतीत हो रहा है. बेशक सोशल मीडिया पर संदेशो, प्रचार की भरमार है. फिर भी प्रत्यक्ष मेल-मिलाप, पदयात्राओं पर जोर है.
* समय कम, वोटर्स बढे
पिछले चुनाव की तुलना में इस बार जिले की 8 सीटों के प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की घोषणा समय पर हुई. हालांकि, चुनाव लडने के लिए तैयार प्रत्याशियों ने काफी पहले से अपना प्रचार व नियोजन शुरु कर दिया था. ऐसे में वोटर्स बढने के कारण समय पर घोषित प्रत्याशियों को सभी से संपर्क करने में समय कम पड रहा है. फिर भी पदयात्राओं और लोक कार्यक्रमों के जरिए संपर्क पर बल है. अनेक प्रमुख प्रत्याशियों के अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो दौरे आराम से पूर्ण हो गए. वहीं कुछ प्रत्याशी अभी प्रचार की एक फेरी ही पूर्ण कर सके हैं.
* समर्थन के लिए खींचातानी
चुनाव में प्रमुख दलों की संख्या 6 होने के बावजूद मुख्य रुप से महायुति और मविआ के बीच मुकाबला सीमित बताया जा रहा है. ऐसे में स्वाभाविक रुप से बडी मात्रा में विद्रोह देखने मिला है. यह बगावती प्रत्याशी समर्थन के लिए जोर लगा रहे है. संगठनों और समाज विशेष के संस्थाओं से समर्थन प्राप्त करने होड कर रहे हैैं. कुछ उम्मीदवार भाग्यशाली है कि, प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों ने उनके आग्रह पर पहले ही नाम पीछे ले लिए.
* सभा, रैलियों की धूम
जिले में चुनाव प्रचार का पहला चरण ही जोरदार कह सकते हैं. शहर में जहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रचार सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. वहीं जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, देश के गृह मंत्री अमित शाह की सभाएं हो चुकी है. आनेवाले दिनों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी की सभाएं के नियोजन चल रहे हैं. यूपी के सांसद चंद्रशेखर आझाद उर्फ रावण का अपनी पार्टी के प्रत्याशी के फेवर में रोड शो रखे जाने की जानकारी है.
* दिनभर भोंगे, सर्वत्र प्रचार का कानफाडू शोर
जैसे-जैसे प्रचार की समय सीमा करीब आ रही है. वैसे-वैसे लाऊड स्पीकर से उम्मीवारों के प्रचार का शोर बढ रहा है. इस बार अमरावती और बडनेरा सहित अनेक स्थानों पर प्रमुख पार्टियों के साथ ही निर्दलीयों ने बडे प्रमाण में दमखम के साथ मैदान में खम ठोंकी हैं. वे भी जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. बडनेरा में नितिन कदम, तुषार भारतीय, प्रीति बंड के नाम लिए जा सकते हैं तो अमरावती में जगदीश गुप्ता, हाजी इरफान, डॉ. अलीम पटेल, डॉ. अबरार अहमद, अनुष्का बेलोरकर आदि भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. उनके प्रचार वाहन, ऑटो रिक्शा भोंगे लगाकर गली-गली में लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं. अगले सोमवार तक यह शोर न केवल जारी रहेगा. बल्कि इसका डेसिबल बढता रहेगा, ऐसा जानकारों का अंदाज है.