अमरावती

अविवाहित रहने की बात कहकर मित्र की बहन पर अत्याचार

फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.22 – अविवाहित रहने की बात मित्र की बहन से कहकर और उसे विवाह का प्रलोभन देकर उसपर एक युवक ने बार बार अत्याचार किये. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत मंगलवार रात को प्रकाश में आयी. पीडिता की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
विक्की कमरचंद खत्री (37, रामपुरी कैम्प) यह अपराध दर्ज हुए युवक का नाम है. 29 वर्षीय युवती उसके बडे भाई के साथ गत कुछ महिनों से फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी. जिस जगह पर युवती का भाई निजी नौकरी करता था वहां उसकी पहचान विक्की खत्री के साथ हुई. विक्की हमेशा युवती के भाई के साथ घर आता था. जिसपर युवती की विक्की के साथ पहचान हुई थी. विक्की ने युवती को अविवाहित रहने की बात कही थी. विक्की हमेशा घर आता था, इस कारण उसकी युवती के साथ अति मित्रता हुई. विक्की ने अगस्त 2018 में युवती को विवाह का प्रलोभन दिया. जिससे युवती ने उसपर विश्वास रखा. अक्तूबर में युवती घर पर अकेली रहते समय विक्की उसके घर पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध रखे. तभी से युवती का भाई ड्युटी पर जाने के बाद वह घर आता था और उसके साथ शारीरिक संबंध रखता था. इसी बीच विक्की विवाहित रहने की जानकारी युवती को पता चली. तभी से युवती ने उसके साथ प्रेमसंबंध तोडकर बातचीत बंद की, लेकिन इसके बाद भी वह युवती को विवाह का झांसा देता था. युवती ने उसे विवाह के बारे में कई बार कहा. किंतु पत्नी को मायके जाने दे, थोडा समय दे, लॉकडाउन खत्म होने के बाद विवाह करेंगे, ऐसा कहकर विक्की समय निकलाता था. इसी बीच 17 अप्रैल 2021 को विक्की व उसकी मां युवती के घर पहुंची. विक्की की मां ने उसका पीछा छोडने के लिए युवती पर दबाव डाला और वहां से चली गई. पश्चात 19 अप्रैल को विक्की युवती के घर आया और उसने युवती के मोबाइल की तोडफोड कर उसे धमकी दी. आखिर युवती ने अत्याचार की शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की. जिसपर पुलिस ने विक्की करमचंद खत्री के खिलाफ छेडखानी व एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया. अपराध दर्ज होने की भनक लगते ही विक्की खत्री फरार हो गया. युवती को धमकी देने वाली विक्की की मां को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Related Articles

Back to top button