अमरावती

शिवसृष्टि के लिए सरकार से 1.35 करोड की निधि आवंटित

शिवटेकडी का होगा कायाकल्प

* पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने दी जानकारी
अमरावती/दि.21 – राज्य सरकार के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्बारा अमरावती शहर के बीचोबीच स्थित शिवटेकडी पर शिवसृष्टि साकार करने हेतु 3 करोड रुपए की निधि को मंजूरी दी गई थी. जिसमे से इससे पहले केवल 30 लाख रुपए की निधि आवंटित की गई थी. वहीं आज शिंदे-फडणवीस सरकार ने 1 करोड 35 लाख रुपए की निधि आवंटित किए जाने को लेकर मंजूरी प्रदान की है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने बताया कि, 3 करोड रुपए की निधि को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार रहते समय मंजूरी मिली थी और उसी समय 30 लाख रुपए की निधि मनपा को आवंटित की गई थी. जिसका विनियोग होने के उपरान्त अगली निधि मिलना अपेक्षित था. परंतु महाविकास आघाडी की सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया. वहीं अब शिंदे-फडणवीस की सरकार ने शिवसृष्टि के लिए 1 करोड 35 लाख रुपयों की निधि आवंटित की है.

* अचलपुर शहर के लिए साढे 41 लाख की निधि
वहीं आज राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्बारा जारी शासनादेश में अचलपुर नगर परिषद के प्रभाग क्र. 9 सरायपुरा में किए जाने वाले विभिन्न विकास कामों के लिए 41 लाख 63 हजार रुपए की विकास निधि आवंटित किए जाने को लेकर मंजूरी प्रदान की गई है.

Related Articles

Back to top button