अमरावती

मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख का निधि उचित

धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि.1- अयोध्या में साकार किए जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण अडसड और विधायक प्रताप अडसड ने कुल मिलाकर 2 लाख 1 हजार रूपये का निधि अर्पित किया है. यहां बता दे कि 492 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद अयोध्या में श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनाने का कार्य शुरू हो गया है. राम और राष्ट्रकार्य के लिए केवल देश से ही नहीं बल्कि विश्वभर से अनेक श्रीराम भक्त व राष्ट्रभक्तों की एच्छिक निधि समर्पण प्राप्त हो रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण अडसड और विधायक प्राप्त अडसड ने व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख 51 हजार व श्री नवदुर्गा नागरी सहकारी पथ संस्था की ओर से 50 हजार रूपये समर्पण निधि का धनादेश श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र समिति को सौंपा गया है. माहेश्वरी भवन में श्री नवदुर्गा नागरी सहकारी पतसंस्था की आमसभा में यह धनादेश सुपुर्दू किया गया. इस अवसर पर नवदुर्गा नागरी सहकारी पतसंस्था के मुख्य प्रबंधक दिनेश बोबडे, दिनकर चौधरी, प्रमोद मुुंधडा, कमल छांगानी, विशाल गांधी, प्रवीण भिरंगी, गणेश गावंडे, सुनील साकुरे मौजूद थे.

Back to top button