अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में सडकों व विकास हेतु 98 करोड की निधि मंजूर

सांसद बलवंत वानखडे के प्रयास रहे सफल

* केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति जताया आभार
अमरावती /दि.4- अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु केंद्रीय रास्ते व मूलभूत सुविधा (सीआरआयएफ) निधि अंतर्गत 98 करोड रुपयों की निधि को मंजूरी प्राप्त हुई है. इस हेतु जिले के सांसद बलवंत वानखडे विगत लंबे समय से प्रयासरत थे और लगातार केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क बनाए हुए थे. ऐसे में सांसद बलवंत वानखडे ने अपने प्रयास सफल रहने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सांसद बलवंत वानखडे ने बताया कि, नेरपिंगलाई-पिंगला गढ रास्ते हेतु 10 करोड रुपए, कठोरा-नांदगांव पेठ रास्ते हेतु 25 करोड रुपए, वरखेड-मार्डा-जहागिरपुर-अंजनसिंगी रास्ते हेतु 15 करोड रुपए, उमरी-वडलगव्हाण-कोकर्डा-हयापुर रास्ते हेतु 21 करोड रुपए, मार्की-निरुल गंगामाई-मिर्जापुर-महिमापुर रास्ते हेतु 7 करोड रुपए, बामनी-चंद्रपुर-यवतमाल-अमरावती-अचलपुर-धारणी-भोकरबर्डी रास्ते के सुधार हेतु 10 करोड रुपए तथा सेमाडोह-चिखलदरा-परतवाडा-कांडली-अंबाडा-करजगांव-ब्राह्मणवाडा थडी-आष्टगांव-चांदुर बाजार रास्ते हेतु 10 करोड रुपए की निधि को सीआरआयएफ फंड के तहत मंजूरी मिली है.

Back to top button