शहर में सीसीटीवी लगाने हेतु दी जाएगी 2 करोड की निधि
पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने की घोषणा
* पुरानी पुलिस वसाहत को भी दुरुस्त कराने की बात कही
अमरावती /दि.20- जिला पालकमंत्री के तौर पर पहली बार अमरावती दौरे पर पहुंचे राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा वस्त्रोद्योग व संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने स्थानीय शहर पुलिस मुख्यालय के मैदान पर पुलिस कर्मियों हेतु आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि, शहर पुलिस प्रशासन द्बारा उन्हें अमरावती शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु निधि का अभाव रहने के बारे में सूचित किया गया है. ऐसे में उन्होंने इस कार्य के लिए जिला नियोजन समिति के जरिए 2 करोड रुपए की निधि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस कर्मियों के लिए नई वसाहतों का निर्माण तो कराया ही जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस कर्मियों की पुरानी वसाहतों में रहने वाले मकानों की भी आवश्यक दुरुस्ती की जाएगी. ताकि वहां पर रहने वाले पुलिस कर्मी व उनक परिजन सुरक्षित तरीके से रह सके.