अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा क्षेत्र में रमाई आवास योजना के लिए 22 करोड रूपये कि निधी उपलब्ध

विधायक सुलभा खोडके के प्रयास सफल

* आज से शहर के दो हजार लाभार्थीयों के बँक खाते में पहली किश्त होगी जमा
अमरावती /दि.25– पिछले कुछ महिनों से प्रलंबित रमाई आवस योजना के लाभार्थीयो का अपने घर का सपना पुर्ण होगा मनपा क्षेत्र के अनुसूचित जाती व नवबौद्ध घटाके के लिए कार्यान्वित रमाई आवास योजना के दो हजार लाभार्थीयों के लिए विधायक सुलभा खोडके व्दारा किए गए प्रयासो से 12 करोड रूपयों के निधी उपलब्ध हुई है. जिसमें आजा 25 अप्रैल से लाभार्थीयों के बँक खातो में आरटीजीएस प्रणाली व्दारा योजना कि पहली किश्त जमा की जायेंगी.
आगामी बारीश के दिनों को ध्यान में रखते हुए रमाई आवास योजना के कामों को गती मिले इस उद्देश सें शासन की ओर से तत्काल निधी उपलब्ध करवाई जाने से मनपा के इतिहास में पहली बार 2 हजार लाभार्थीयो को रमाई योजना का लाभ मिलेगा. जिसको लेकर विधायक सुलभा संजय खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार तथा सामाजिक न्याय मंत्री संजय सिरसाट का आभार मान कर अभिनंदन किया है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आते ही विधायक सुलभा संजय खोडके ने सर्वप्रथम 2 जनवरी 2025 को मनपा के सभी विभागों की समिक्षा की थी जिसमें प्रमुख रूप से रमाई आवास योजना के दो हजार लाभार्थियों का चयन कर सुची तैयार की थी. लेकीन निधी के अभाव में योजना काम प्रलंबित होने की बात सामने आई.
उस समय विभायक सुलभा खोडके ने योजना के कामोे को गती देने के लिए मनपा ने समाज कल्याण विभाग के साथ उचित समन्वय निर्माण करने की सुचना मनपा आयुक्त को दि थी. उसी दौरान विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को रमाई आवास योजना के संदर्भ में अवगत करवाया ओर निधी की मांग की इतना ही नही उन्होने मार्च 2025 के अधिवेशन में भी यह मुद्दा उपस्थित किया था. मार्च -2025 के बजट में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य के घरकुलों का उद्देश पुर्ण करने के लिए रमाई आवास योजना के लिए भरपूर निधी का प्रावधान किया. जिसमें यह निधी सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिए जाने पर उन्होने राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय सिरसाट से निधी को लेकर मांग की थी. अब रमाई आवास योजना के लिए 22 करोड की निधी उपलब्ध हुई है. जिसकी वजह से शहर के 2 हजार गरीब परिवारो के घर का स्वप्न पुरा होगा.

Back to top button