भावी डॉक्टर युवती ने लगाई फांसी

तिवसा/दि.6– स्थानीय श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय में वैद्यकीय शिक्षा पूर्ण करनेवाली एक 23 वर्षीय भावी डॉक्टर युवती ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की रात 7.30 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतक का नाम नांदेड निवासी संस्कृति महेंद्र वानखेडे (23) है.
जानकारी के मुताबिक संस्कृति वानखेडे गुरुकुंज मोझरी के श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय में वैद्यकीय शिक्षा ले रही थी. वह वैद्यकीय शिक्षा पूर्ण कर इंटर्नशिप कर रही थी. कुछ दिनों में ही उसे इंटर्नशिप करने का प्रमाणपत्र मिलनेवाला था. ऐसे में उसके द्वारा अचानक फांसी लगाकर खुदकुशी करने से खलबली मच गई है. गुरुदेव नगर में गुडधे के यहां वह किराए से रहती थी. संस्कृति वानखडे द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अब तक पता नहीं चला है. तिवसा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.