अमरावती

शासकीय यंत्रणा के नकली दस्तावेज तैयार करने वाला गिरोह पकडा

पांच आरोपियों का समावेश

* दो बाग्लादेश, कुछ पश्चिम बंगाल और अकोला निवासी है
अकोला/ दि. 8– शासकीय यंत्रणा के नकली दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह को जुने शहर पुलिस ने रविवार को धरदबोचा. उसमें पांच आरोपियों का समावेश है. जिसमें दो लोग बाग्लादेश, कुछ लोग पश्चिम बंगाल और अकोला के हरिहरपेठ परिसर में रहने वाले है.
किडनी तस्करी रैकेड मामले के आरोपी इसी तरह पुराने शहर निवासी देवेंद्र शिरसाट यह राजेंद्र पंढरी वाकपांजर की सहायता से शासकीय यंत्रणा के नकली दस्तावेज तैयार कर उसका दुरुपयोग कर रहा है, ऐसी जानकारी जुने शहर पुलिस थाने के थानेदार सेवानंद वानखडे को मिली. जिसके आधार पर उन्होंने हरिहरपेठ से देवेंद्र शिरसाट को गिरफ्तार किया. उसकी जानकारी के आधार पर आपातापा रोड के दमानी नेत्र अस्पताल परिसर से राजेंद्र वाकपांजर को गिरफ्तार किया. उसके घर की तलाशी लेने पर एक लैपटॉप, तीन प्रिंटर, एक स्कैनर, एक लैमिनेशन मशीन व एक पीसीएस मशीन व विभिन्न सरकारी कार्यालय की मुहर, स्कूल के प्रमाणपत्र, कोरे राशनकार्ड आदि सामग्री बरामद की गई. देवेंद्र शिरसाट व राजेंद्र वाकपांजर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. उस मामले की आगे की तहकीकात पुलिस अधिक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दुधगांवकर, थानेदार सेवानंद वानखडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गणेश सूर्यवंशी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button