राहगीरों को लूटने वाले नाबालिगों का गिरोह दबोचा गया
राजापेठ-बडनेरा सहित पांच लूटपाट की दी कबूली

* क्राइम ब्रांच यूनिट-2
अमरावती/दि.29 – शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना में हो रही बढोत्तरी को देखते हुए पुलिस रिकॉर्ड पर रहे आरोपियों पर नजर रख उन्हें चेक करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा दिये जाने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के अधिकारी व कर्मचारियों ने शुरु की कार्रवाई में नाबालिग गिरोह के 7 सदस्यों को कब्जे में लेकर की पूछताछ में 7 लूटपाट के मामले उजागर हुए है. इनमें राजापेठ और बडनेरा थाना क्षेत्र की घटनाओं का समावेश है.
26 मार्च को जुना बायपास रोड पर ठेकेदार अहमद सिराज मो. हमीद को तडके 3.30 बजे 5 लूटेरों ने रोककर चाकू से हमला कर 70 हजार रुपए नकद लूट लिये थे. इसी तरह बडनेरा थाना क्षेत्र में 26 मार्च की रात 10.15 बजे यश संतोश बराडे को रेल्वे पुल के पास चार युवकों ने रोककर पैसों की मांग करते हुए चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इन दोनों घटनाओं की तलाश जारी रहते समय कुल 7 नाबालिग युवकों को कब्जे में लेकर उनसे कडी पूछताछ की गई, तब उन्होंने 4 मार्च को अकोली रेल्वे क्रॉसिंग के पास से जा रहे राहुल पुंजीलाल उईके से मारपीट कर मोबाइल लूटने, 25 मार्च को एमआईडीसी रोड पर श्याम टाईल्स के पास प्रवीण सुरेश सैरिसे नामक युवक से मारपीट कर पैसे और मोबाइल लूटने, 20 मार्च की रात 9.30 बजे पुराने बायपास रोड के होटल प्राइम पार्क के पास से जा रहे इरफान खान दराब खान को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल लूटने की कबूली दी. इसके अलावा तीन अन्य व्यक्तियों के भी मोबाइल लूटने की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने इस बाबत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं की. ऐसे कुल 7 नाबालिग युवकों को क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव औचार, सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, अंमलदार दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, सागर ठाकरे, योगेश पवार, संदीप खंडारी, चेतन शर्मा और राहुल दुधे ने पकडने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने लूटपाट की इन घटनाओं में जिन लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं की है, उन्हें शिकायत दर्ज करने का आवाहन किया है.