अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेतों के केबल चुरानेवाला गिरोह धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

* 80 हजार रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि. 14 – ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के खेतो से केबल चुरानेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर उनके पास से 80 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है. पकडे गए आरोपियों के नाम अचलपुर के वासनी बु. निवासी विजय किसनराव नांदणे (27), आकाश नारायण नांदणे (23) और तलनी पूर्णा निवासी अविनाश सदाशीव इंगले (36) है.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ग्रामीण क्षेत्र में हो रही कृषि साहित्य व केबल चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिए अपराध शाखा को उचित मार्गदर्शन कर आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए थे. 13 दिसंबर को एलसीबी के दल को जानकारी मिली थी कि, तीन युवक दुपहिया वाहन पर प्लास्टिक बोरे में तांबा तार भरकर बिक्री करने के लिए अचलपुर के कासदपुरा परिसर में घूम रहे है. इस जानकारी के आधार पर निरीक्षक किरण वानखडे व अर्जून ठोसरे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, प्रशांत राजेश के दल ने कासदपुरा पहुंचकर मोटर साइकिल पर प्लास्टिक बोरे लेकर कबाड दुकान की तरफ जा रहे तीनों युवकों को कब्जे में लेकर प्लास्टिक बोरे से केबल का तांबा तार, एक पेंचीस, नट खोलने के दो पाने बरामद किए. तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई तब उन्होंने पहले टालमटोल जवाब दिए. पश्चात शिरजगांव थाना क्षेत्र के रतनपुर सायखेडा, सोमठाणा और पथ्रोट थाना क्षेत्र के पांचआंबा खेतशिवार के खेत से केबल चुराने की कबूली दी. इस केबल को जलाकर उसमें का तांबा तार बेचने की तैयारी में थे, ऐसा भी इन आरोपियों ने कहा. इन तीनों आरोपियों से तीन मामले उजागर हुए है. उनके पास से 80 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है. तीनों आरोपियों को शिरजगांव कसबा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button