अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समूचे राज्य से चारपहिया गाडियां चुरानेवाली टोली चढी पुलिस के हत्थे

ग्रामीण अपराध शाखा ने किया 3 कुख्यातों को गिरफ्तार

अमरावती /दि.16- समूचे राज्यभर से टाटा इंडिका तथा टाटा इंडिका विस्टा जैसे फोरविलर वाहन चुराने वाली टोली के तीन सदस्यों को अमरावती ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनसे की गई पूछताछ में चारपहिया वाहन चोरी के 6 मामलों को उजागर करने में सफलता मिली. साथ ही आरोपियों के पास से 3 लाख 36 हजार रुपए का माल भी बरामद हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तलेगांव दशासर पुलिस थाने में इंडिका कार चोरी को लेकर समांतर जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा को पता चला था कि, इस वारदात में वर्धा जिले के देवली गांव में रहने वाले प्रफुल गजानन गांगेकर नामक आरोपी का समावेश है. जो फिलहाल अपने परिवार सहित यवतमाल के भारत नगरी में रहता है. ऐसे में पुलिस के दल ने भारत नगरी परिसर स्थित घर पर जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि, वह फिलहाल पुलगांव गया हुआ है. जिसके बाद पुलिस के दल ने पुलगांव की नाचनगांव चौफुली से प्रफुल गांगेकर को पकडने में सफलता प्राप्त की. जिससे की गई पूछताछ में उसने तलेगांव दशासर, लोणी, बडनेरा व अवधुतवाडी (यवतमाल) जैसे अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र से 6 चारपहिया वाहन चुराने की कबूली दी. साथ ही चोरी के वाहन सैफुद्दीन एजाजोद्दीन (आजाद नगर, नई बस्ती, टेका नाका, नागपुर) तथा मो. एहतेशाम उर्फ अत्तु मो. इरफान (मोमीनपुरा, नागपुर) को बेचे जाने की भी जानकारी दी. ऐसे में पुलिस के दल ने चोरी के वाहन व वाहनों का भंगार साहित्य खरीदने वाले इन दोनों आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लेते हुए उनके पास से एक इंडिया विस्टा कार व एक इंडिगो कार चोरी की वारदात में प्रयुक्त होने वाला साहित्य तथा दो मोबाइल हैंडसेट सहित एक इंडिगो कार के स्क्रैप किये गये टूकडे आदि मिलाकर 3 लाख 60 हजार रुपयों का साहित्य जब्त किया. जिसके बाद आरोपियों को आगे की जांच हेतु तलेगांव दशासर पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण एलसीबी के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मो. तसलीम व नितिन इंगोले, श्रेणी पीएसआई मुलचंद भांबुरकर, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया, सुनील महात्मे, नीलेश डांगोरे, साइबर सेल के सागर धापड, रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने, गुणवंत शिरसाट तथा चालक पुलिस कर्मी संजय प्रधान व हर्षद घुसे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button