शासकीय छात्रावास के पास कचरे की ढेर को लगी आग
झोपडी जली, ईद की नमाज पढकर घर लौट रहे सैय्यद हारुन की सतर्कता से टला अनर्थ

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.31 – नागपुरी गेट परिसर के शासकीय छात्रावास के पास कचरे के ढेर को आज सुबह 11 बजे के दौरान आग लगने से फुटपाथ पर बनी एक झोपडी जलकर राख हो गई. घटना के समय ईद की नमाज पढकर कब्रस्तान से अपने घर की ओर लौट रहे सैय्यद हारुन द्वारा सतर्कता दिखाए जाने से बडी अनहोनी टल गई.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट परिसर के शासकीय छात्रावास के पास कचरे का ढेर है. इस कचरे के ढेर को सोमवार 31 मार्च को सुबह 11 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया और फुटपाथ पर बनी झोपडी को अपनी चपेट में ले लिया. उसी समय ईद की नमाज पढकर घर लौट रहे सैय्यद हारुन को आग लगी दिखाई देने पर उन्होंने इस आग को काबू में करने के लिए उडानपुल के नीचे डेरा डालकर बैठे घुमंतूओं के पानी के ड्रम को उठाकर आग बुझाने के प्रयास शुरु किये. उसी समय अन्य नागरिक भी सहायता के लिए दौड पडे. इस दौरान किसी ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. दमकल विभाग के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू में कर लिया. सैय्यद हारुन एनडीआरएफ के जवान है और पुणे में कार्यरत है.