रेल्वे पुलिया से कूदकर युवती का खुदकुशी का प्रयास!
गंभीर रुप से घायल, इर्विन में उपचार जारी

* बेहोश रहने से अब तक बयान दर्ज नहीं
* जख्मी की मां ने कहा पानी भरते समय गिरी नीचे
अमरावती/दि.4 – एक 20 वर्षीय युवती ने राजकमल से रेल्वे स्टेशन की तरफ जाने वाले रेल्वे पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह घटना सोमवार की रात 10.30 बजे के दौरान घटित हुई. इस घटना में युवती गंभीर रुप से घायल है और उस पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. बेहोशी के हालत में रहने से राजापेठ पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पायी है. लेकिन जख्मी युवती की मां ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि, वह पुल से गिरी कैसे यह तो उन्हें नहीं पता, लेकिन वह रात के समय पानी भर रही थी.
जानकारी के मुताबिक हमालपुरा परिसर में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती रात को 10.30 बजे के दौरान रेल्वे ब्रिज पर पहुंची और अचानक उसने नीचे छलांग लगा दी. इस अवसर पर घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने दौंडकर तत्काल इस युवती को गंभीर रुप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया. जानकारी मिलते ही राजापेठ और कोतवाली पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. जख्मी युवती पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. रात को यह घटना घटित होने के बाद जिला अस्पताल में जख्मी युवती के परिजन और परिसर के नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. युवती के आत्महत्या का प्रयास का कारण पता नहीं चल पाया है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. जख्मी युवती बेहोशी की हालत में रहने से उसका बयान अब तक नहीं लिया जा सका है. लेकिन युवती की मां ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि, वह पुल से कैसे गिरी, यह उसे पता नहीं है. लेकिन रात को वह पानी भर रही थी, तब उसके दोस्तों ने जानकारी दी कि, उनकी बेटी पुल से नीचे गिरी है. जब तक युवती का बयान दर्ज नहीं होता, तब तक घटना की सच्चाई का पता नहीं चल सकेगा, ऐसा राजापेठ पुलिस का कहना है.