अमरावतीमहाराष्ट्र

बहिरम यात्रा में झुले से संतुलन बिगडने से गिरी बालिका

बच्चों की सुरक्षा के लिए यात्रा में नहीं है उपाययोजना

परतवाडा /दि.11– चांदुर बाजार तहसील के श्रीक्षेत्र बहिरम में सर्वाधिक समय चलनेवाली यात्रा में हर वर्ष यात्रियों के मनोरंजन के लिए विविध मनोरंजन के खेल आयोजित किए जाते है. यात्री भी बच्चों के साथ यात्रा में शामिल होते है. बच्चों के लिए इस बहिरम यात्रा का मुख्य आकर्षण यानी झुला प्रमुख रहता है. झुले बाबत विशेष सावधानी संचालक की तरफ से ली जाती है. फिर भी बहिरम यात्रा में एक बालिका झुले से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई. जख्मी बालिका का नाम कांडली निवासी आज्ञा धीरज अंबाडकर है.
घटना के समय वह यात्रा में लगाए गए झुले में बैठी थी. झुले पर जाते समय उसका संतुलन बिगडने से वह नीचे गिर पडी. इस हादसे में उसके मुंह और पैर पर गंभीर चोटे आ गई. भाग्यवश कोई भी अनुचित घटना घटित नहीं हुई. इस झुले पर चारपहिया, दुपहिया, जीप, विमान आदि बैठने के साधन तैयार किए गए है. इस साधन के दोनों तरफ सुरक्षा निमित्त कोई भी उचित उपाययोजना दिखाई नहीं देती. विशेष कर इस झुले पर छोटे बच्चे बैठते है. इस कारण यह झुला नीचे से उपर जाने के बाद उसका कब संतुलन बिगडेगा यह कहा नहीं जा सकता. आज्ञा अंबाडकर के साथ ऐसा ही हुआ. भाग्यवश झुले के लोहे के हिस्से पर वह नहीं टकराई अन्यथा बडा अनर्थ हुआ होता.

 

Back to top button