अमरावतीमहाराष्ट्र

वर देखने जा रही युवती की दुर्घटना में मृत्यु

काटोल की घटना

* राजुरा बाजार में शोक
* माता-पिता भी जख्मी
वरुड /दि.6– माता-पिता के साथ मामा के गांव दुपहिया पर निकली राजुरा बाजार की 25 वर्षीया युवती की वाहन की टक्कर से जान चली गई. हादसे में उसके माता-पिता गंभीर जख्मी हो गये. रविवार दोपहर काटोल शहर के गलपुरा में यह हादसा हुआ. जिसकी खबर लगते ही राजुरा बाजार में शोक देखा गया.
मृत युवती का नाम कर्तव्या जगदीश नथीले है. जगदीश नथीले और संगीता नथीले घायल हुए हैं. यह लोग धापेवाडा जाने के लिए दुपहिया एमएच-27/सीई-0364 से रवाना हुए थे. काटोल के गलपुरा में पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी दुपहिया को ऐसी टक्कर मारी कि, कर्तव्या की जान चली गई. उसके माता-पिता जख्मी हो गये. कर्तव्या पुणे की निजी कंपनी में कार्यरत थी. घर के लोग उसके विवाह की तैयारी कर रहे थे. इसीलिए वह राजुरा बाजार आयी थी. नागपुर में वर के घर से प्रस्ताव आया था, इसलिए उसका घरबार देखने का निर्णय किया और दुपहिया पर जाते समय भयंकर दुर्घटना हो गई.

Back to top button