अमरावती

युवती का अपहरण कर सामुहिक बलात्कार

 दो आरोपी गिरफ्तार, मंगलवार तक पुलिस कस्टडी

चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
चिखलदरा-/ दि. 15  एक युवती पर अपहरण कर जंगल में ले जाने के बाद युवती पर सामुहिक बलात्कार किया गया. यह सनसनीखेज घटना चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार, 13 अगस्त को उजागर हुई. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कल 16 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत ने दिये है.
सुनील मनोहर दहिकर (30) व सुखराम नानकराव धांडे (30) दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. सुनील व सुखराम दोनों मोटरसाइकिल से परतवाडा से धारणी की ओर जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एक युवती दिखाई दी. तब दोनों उस युवती के पास जाकर रुके, उस युवती से पूछा कि, वह कहा जा रही है. तब युवती ने भाई के घर जाने की बात बताई. तब सुनील व सुखराम ने उसे भाई के यहां छोड देने का कहकर मोटरसाइकिल पर बिठाया. उसके बाद रास्ते में युवती को जंगल में ले गए और युवती पर दोनों ने सामुहिक बलात्कार किया. उसके बाद पीडित युवती को छोड दिया. यह बात पीडित युवती के भाई के दोस्त के समझ में आने पर उसने युवती को गांव में लाया. उसके पश्चात चिखलदरा पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने पीडित युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण करने और सामुहिक बलात्कार करने का अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरु की. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के कुछ ही घंटों में आरोपी सुनील व सुखराम को गिरफ्तार कर लिया. रविवार के दिन दोनों को अदालत में पेश किया था.

Related Articles

Back to top button