अमरावती /दि. 2 – पुणे में नौकरी करनेवाली और विवाह निश्चित होने से गांव लौटनेवाली युवती को वरुड तहसील के 55 वर्षीय व्यक्ति ने गांव तक लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. शिकायत के आधार पर शेंदूरजनाघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम पुसला ग्राम निवासी राजू केदार है.
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय युवती पुणे में नौकरी करती है. वरुड तहसील में ही उसका गांव है. 30 नवंबर को सुबह 10 बजे के दौरान वह पुणे से गांव आने के लिए पुसला ऑटो रिक्शा से पहुंची. लेकिन वहां न रहने के कारण वह पैदल जा रही थी. तब राजू केदार नाम किसान ने उससे पूछताछ कर अपनी दुपहिया पर घर तक पहुंचाने लिफ्ट दी. कुछ दूरी तक जाने के बाद उसने पैसों का प्रलोभन देकर विरान स्थल पर ले जाने का प्रयास किया. पीडिता किसी तरह उसके चंगूल से छुटी और पुसला के निकट गांव में रहनेवाले अपने होनेवाली पति को फोन कर बुलाया. देर रात दोनों ने शेंदूरजनाघाट पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजू केदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.