अमरावतीमहाराष्ट्र

प्री-वेडींग शुटींग के लिए बुलाकर युवती पर अत्याचार

शादी करने से किया इंकार

अमरावती/दि.10 – मुंबई में ओएनजीसी कंपनी में नौकरी पर रहनेवाले युवक ने अपने समाज की सुशिक्षित युवती से जीवनसाथी वेबसाईट से पहचान की. इस पहचान का रुपांतर प्यार में हुआ. परिवार की सहमती से दोनों का विवाह निश्चित हुआ. पश्चात युवती को प्री-वेडींग शुटींग के लिए गोवा बुलाकर उस पर अत्याचार किया. पश्चात दीपावली की छुट्टी में यवतमाल आने के बाद में युवती पर अत्याचार किया. उसके बाद शादी करने से इंकार करते हुए परिवार गरीब रहने की बात कर धोखाधडी की.
इस प्रकरण में युवती की शिकायत पर अवधुतवाडी पुलिस में मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम वाघापुर के सहयोग गृहनिर्माण सोसायटी निवासी अभिषेक रमेश कुलमेथे (31) है. उसकी जीवनसाथी डॉट कॉम से पीडित युवती से पहचान हुई. पश्चात दोनों में मोबाईल पर बातचीत शुरु हो गई और दोनों की दोस्ती का रुपांतर प्यार में हुआ. मुंबई में रहनेवाला अभिषेक अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए यवतमाल आता था. 26 जून को अभिषेक और पीडिता ने प्रेमसंबंध की जानकारी परिवार को दी. परिजनों ने भी यह रिश्ता मंजूर कर लिया. पश्चात 20 सितंबर को अभिषेक ने पीडिता को गोवा बुलाया. जहां उसके साथ प्री-वेडींग शुटींग की. पश्चात हॉटेल में ही उस पर अत्याचार किया. विवाह निश्चित होने से पीडिता ने भी इंकार नहीं किया. पश्चात दिवाली की छुट्टी में 26 अक्तूबर को अभिषेक यवतमाल पहुंचा. तब भी उसने पीडिता को अपनी कार में बैठाया और गोधनी मार्ग ले गया. वहां उस पर फिर से अत्याचार किया. पश्चात उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इस कारण पीडिता ने अवधुतवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस प्रकरण में पुलिस ने धारा 69, 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button