अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रेमसंबंध तोडने पर युवती का अपहरण

चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

अमरावती /दि.28- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए का कमरा लेकर ब्युटी पार्लर का काम करनेवाली 21 वर्षीय युवती द्वारा प्रेमसंबंध तोड दिए जाने पर शेख इरशाद शेख इरफान (24, लोणी टाकली, तह. नांदगांव खंडेश्वर) ने अपने पवन नामक दोस्त के साथ उक्त युवती के घर पर पहुंचकर उसे चाकू मारने का धाक दिखाया. साथ ही उसका अपहरण करते हुए उसे जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाकर लोणी टाकली लेकर गया. इस समय इरशाद के पिता शेख इरफान समय रहते घर पर आ जाने के चलते शेख इरशाद और उसका दोस्त मौके से भाग निकले. पश्चात उक्त युवती ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उक्त 21 वर्षीय युवती का वर्ष 2020 में फेसबुक के जरिए परिचय हुआ था और वर्ष 2023 में दोनों के बीच बातचित शुरु होकर प्रेमसंबंध स्थापित हुए थे. परंतु इसी दौरान उक्त युवती को पता चला कि, शेख इरशाद का कहीं और भी अफेयर चल रहा है. जिसके चलते उसने शेख इरशाद से बातचित करनी बंद कर दी. लेकिन शेख इरशाद ने उक्त युवती के मोबाइल पर बार-बार मैसेज भेजते हए उस पर अपने साथ प्रेमसंबंध रखने हेतु दबाव बनाना शुरु किया. साथ ही 26 अप्रैल की रात 9.45 बजे जब उक्त युवती अपने किराए के कमरे पर थी तो शेख इरशाद ने वहां पहुंचकर उसके साथ मारपीट की और चाकू का धाक दिखाकर उसे कमरे से बाहर आने कहा. जिसके बाद शेख इरशाद और उसके पवन नामक दोस्त ने उसे जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाया तथा लोणी टाकली स्थित चाय की कैंटींग पर लेकर गया. जहां इरशाद के पिता शेख इरफान के आ जाने की वजह से शेख इरशाद और उसका दोस्त पवन वहां से भाग निकले. पश्चात शेख इरशाद के पिता शेख इरफान उसे अपने घर लेकर गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए उसे राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचाया. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने शेख इरशाद और उसके दोस्त पवन के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 137 (2), 78, 115 (2) तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button