बैंक की क्लास का झांसा देकर युवती से दुराचार

अमरावती/दि.9 – नागपुर में रहनेवाली 27 वर्षीय युवती के साथ सोशल मीडिया पर हुए परिचय के बाद उसे बैंकिंग कॉम्पिटिशन की क्लासेस का झांसा देकर अमरावती बुलाते हुए उसके साथ दुराचार करने और उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने के मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने शंकुल राजकुमार गुप्ता (28, रविनगर) के खिलाफ विविध धाराओं के साथ दुराचार का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में नागपुर निवासी 27 वर्षीय युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसका करीब पांच वर्ष पहले फेसबुक के जरिए अमरावती के रविनगर परिसर में रहनेवाले शंकुल राजकुमार गुप्ता के साथ परिचय हुआ था. जिसने 15 मार्च 2021 को अमरावती में बैंकिंग कॉम्पिटेटीव क्लासेस रहने का झांसा देते हुए उसे अमरावती बुलाया और उसे रहाटगांव रोड स्थित एक होटल में भोजन करने हेतु लेकर गया. उसी होटल में शंकुल गुप्ता ने आराम करने के लिए एक कमरा भी बुक करके रखा था. जहां पर शंकुल गुप्ता ने उक्त युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो निकालते हुए धमकी भी दी, अगर इस बारे में किसी से भी कुछ भी कहा तो वह सभी फोटोज को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल कर देगा. इसके बाद शंकुल गुप्ता ने उक्त युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही उससे पैसों की मांग की. जिसके चलते उक्त युवती ने शंकुल गुप्ता को सन 2022 में 10 हजार रुपए देने के साथ ही अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन कर्ज निकालकर दिया. लेकिन जब उक्त युवती ने अपने पैसे वापिस मांगे तो शंकुल गुप्ता ने उसके साथ अश्लील गालीगलौच करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी.
इस शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने शंकुल गुप्ता के साथ भादंवि की धारा 376 (2) (एन), 294 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.