अमरावतीमहाराष्ट्र
बार मैनेजर के सिर पर मारा गिलास

वरुड /दि.5– नशे की हालत में आरोपी ने बार बंद होने के बाद वहां पहुंचकर मैनेजर से शराब मांगी, जब मैनेजर ने मना कर दिया, तो आरोपी ने उनके सिर पर कांच का ग्लास दे मारा. घायल मैनेजर का नाम भाउराव फडणवीस है. टेंभ्रुरखेडा रोड पर सतपुडा बार में यह घटना होने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, आरोपी यशवंत ओंकार आपकाजे (27, शनिवार पेठ, वरुड) के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. इधर घायल मैनेजर को अस्पताल में दाखिल किया गया.