अमरावती

गणपति विसर्जन दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता का दर्शन

मस्जिद के सामने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण

दर्यापुर/दि.3– दर्यापुर तहसील हमेशा से ही जातीय सद्भाव कायम रखने वाले तहसील के नाम से पहचाना जाता है. तहसील में विविध जाति-धर्म के लोग एकसाथ रहते है. इस वर्ष अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद यह दोनो धार्मिक उत्सव एकही दिन आने से पुलिस प्रशासन का तनाव बढ गया था. लेकिन उत्सव दौरान कोई अनुचित घटना नहीं घटी. गणपति उत्सव दौरान शहर के सामाजिक संगठनों और दर्यापुर पुलिस स्टेशन के माध्यम से शांति का संदेश दिया गया. कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए विविध उपाय योजना पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी. इसके तहत तहसील के बनोसा क्षेत्र में मस्जिद के सामने गणराया को विदाई देने के लिए लंबी कतार लगी थी. इसमें विविध सामाजिक संगठन व कांग्रेस के नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष आतिष शिरभाते ने प्रमुखता से मस्जिद के सामने अपने कार्यकर्ताओं समेत खडे रहकर परिसर सुरक्षित किया. इस अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने भी गणराया को श्रीफल अर्पित कर माल्यार्पण किया. पिछले साल भी आतिष शिरभाते मित्र परिवार व यहां के परिसर के मुस्लिम भाईयों की ओर से सहयोग किया गया था. इस साल भी गणेश विसर्जन शोभायात्रा में समानता का संदेश दिया गया. इस समय प्रणय बिहाडे, पप्पू बुंदिले, गणेश धुराटे, राजूभाऊ भांडे, असलम भाई घानिवाले, बक्करसेठ घानिवाले सहित गणेश भक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button