नांदगांव खंडेश्वर / प्रतिनिधि दि.25 – स्थानीय नगर पंचायत की लचर कार्यप्रणाली के चलते सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी की भरमार नजर आ रही है. यहीं नहीं तो नप कार्यालय के प्रांगण में बने कुएं से भी पानी निकालना बंद हो जाने से कुएं को मच्छरों ने घेरकर रखा है. क्षेत्र में जहां-तहां गंदगी का अंबार नजर आने से नांदगांववासियों को डेंग्यू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का डर भी सता रहा है.
यहां बता दें कि, नांदगांव नगर पंचायत बनने के बाद नागरिकों को यह उम्मीद बन गयी थी कि, उनकी समस्याएं दूर होकर नांदगांव शहर का विकास होगा. लेकिन शहर का विकास तो दूर पंचायत क्षेत्र के हाल बदतर होते हा रहे है. नगर पंचायत क्षेत्र में बनाये गये सार्वजनिक शौचालयों में भारी गंदगी की भरमार नजर आ रही है, लेकिन इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहीं नहीं तो नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का ढेर भी नजर आ रहा है. नालों की गंदगी को भी अब तक नहीं हटाया गया है. नांदगांव खंडेश्वर में खुलेआम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार की अनेक योजनाओं के कार्यों की निविदा मुख्याधिकारी कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर नहीं लगा रहे है. शहर में सुअरों का उत्पात बढने से नागरिकों को परेशान होना पड रहा है. रास्तों पर मवेशियों के डेरा जमाये जाने से वाहन धारकों का वाहन पर से नियंत्रण छूट रहा है. जिससे हादसे हो रहे है. लेकिन इस ओर नगर पंचायत की मुख्याधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है. इस ओर वरिष्ठों से ध्यान देने की मांग की जा रही है.