अमरावती/दि.16-हिंदी दिवस के अवसर पर ‘हिंदी पखवाड़ा’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. संजय धोटे ने कहा कि, कौशलपूर्ण पाठ्यक्रम अनुवाद हिंदी के माध्यम से रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है. स्वामी विवेकानंद के प्रति सम्मान और संत तुकडोजी महाराज के क्षेत्रीय भाषा के प्रति स्नेह का उदाहरण देकर समझाया. हिंदी के साथ अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है, ताकि अनुवाद के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.राजेश सिंह कुशवाहा ने करते हुए हिंदी पखवाडा अंतर्गत ली जाने वाली विविध स्पर्धा की घोषणा की. इस अवसर पर ‘सत्य’ की परछाई सिर्फ ‘मौन’ (काव्य संग्रह) डॉ. सुनिता बुंदेले लिखित ‘मौन’ (काव्यसंग्रह) पुस्तक का विमोचन प्रा. डॉ.मोना चिमोटे, डॉ.संजय धोटे, डॉ. राजेश सिंग कुशवाह के हाथों किया गया. डॉ.मोना चिमोटे ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. तथा छात्रों ने संशोधन की ओर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा.डॉ.जयश्री बडगे ने रखी. संचालन प्रा. मालती यादव ने किया तथा आभार प्रा. डॉ.सुनिता बुंदेले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. डॉ.चंदन विश्वकर्मा, प्रा. डॉ. रेखा धुराटे ने सहयोग दिया. कार्यक्रम में मराठी व अनुवाद हिंदी विभाग के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मचारी उमाशंकर ठाकुर ने प्रयास किए.