धरणी / दि.११– धारणी शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तिथि के अनुसार बड़े ही उत्साह से मनाई गई. शिवसेना उद्धव ठाकरे गट द्वारा शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन शुक्रवार को किया गया था. बाइक रैली की शुरुआत भुतेश्वर मंदिर परिसर से हुई. रैली में करीब ५०० से अधिक कार्यकर्ता सहभागी हुए. इस रैली ने बसस्टैंड, दयाराम चौक, हनुमान मंदिर चौक, होली चौक, जयस्तंभ चौक, पंचायत समिति, पंस हाईस्कूल, से भ्रमण करने के बाद गजानन मंदिर में पहुंची. जहां रैली का समापन किया गया. यह रैली जब बसस्टैंड चौक पर पहुंची तब मशाल जलाकर आतिशबाजी की गई. इस रैली का मुख्य आकर्षण बैनर, झंडे, भगवा दुपट्टा, मशाल यह रहा. रैली दौरान शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है, जय भवानी जय शिवाजी, यह नारे लगाए. बाइक रैली से संपूर्ण परिसर पर भगवामय हो गया. शहर के विविध स्थानों पर आतिषबाजी की गई. स्व. बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के नाम का जयघोष किया गया. इस रैली का शिवसैनिकों ने जगह-जगह स्वागत किया. भूतेश्वर मंदिर के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. रैली का आयोजन तहसील प्रमुख शैलेंद्र उर्फ राजू मालविय ने किया. रैली के समापन के पश्चात शैलेंद्र मालविय की ओर से सभी को अल्पोहार दिया गया. इस रैली में अनिल मालवीय, सुनील चौथमल, दयाराम सोनी, श्रीराम मालवीय, प्रतीक मालवीय,अर्पण मालवीय, राजू राठोड, शेख तमिज उर्फ राजू, दिनेश धनेवार, इकबाल भाई, जयशंकर गुप्ता, समेत सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे.
मंदिर परिसर में पौधारोपण
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अवसर पर स्थानीय भूतेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया. शिवसैनिकों ने विविध प्रजाति के पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा करने तथा पौधा संवर्धन का संदेश दिया.