स्व. सोमेश्वर पुसतकर की स्मृति में हुआ भव्य रक्तदान शिविर
आझाद हिंद मंडल ने किया शिविर का आयोजन

* अनेकों ने स्वयंस्फूर्त रुप से किया रक्तदान
अमरावती/दि.1 – स्थानिय आझाद हिंद मंडल के दिवंगत सदस्य, शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख तथा विदर्भ क्षेत्र के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता स्व. सोमेश्वर पुसतकर की स्मृती में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस का औचित्य साधते हुए भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बुधवारा परिसर स्थित आझाद हिंद मंडल द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का का उद्घाटन मंडल के कार्याध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास इंगोले द्वारा स्व. सोमेश्वर पुसतकर की प्रतिमा का पूजन करते हुए किया गया. जिसके उपरांत इस शिविर में सोमेश्वर पुसतकर मित्र परिवार व आझाद हिंद मंडल के अनेकों सदस्यों ने स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान करते हुए दिवंगत सोमेश्वर पुसतकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर निलकंठ मंडल के पूर्व अध्यक्ष बाबासाहेब गंगात्रे, मंडल के सदस्य ज्ञानेश्वर हिवसे, राजेश जायदे, सुशील कथलकर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
इस रक्तदान शिविर में नितीन सराफ, प्रवीण पाटील, संजय मुचळंबे, भूषण पुसतकर, पंकज लुंगीकर, निलेश कारंजकर, रेवन पुसतकर, निलेश सराफ, संतोष चिखलकर, मयूर जगदाले, वेदांत डांगे, बबलू खडेकार, अविनाश भडांगे, मनोज केवले, वैभव दलाल, सुनिल आसलकर, विजया खुले, वैशाली परतेकी, विजय खंडारे, अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, सुरेश रतावा, रशीदभाई, रफिकभाई चिक्कूवाले, डॉ. संजय शिरभाते, जयंत कलोती, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, प्रवीण सोइतकर, विशाल तराल, नितीन देशमुख, सखाराम जोशी, राजू पाचगडे, शिवम हेगु, संजय संगेकर, श्याम शिंगारे, प्रा. आकाश मोरे, अरुण गुहे, रघुनाथ निमगावकर, आकाश हिवसे, मनीष चौधरी, चेतन गुंबले, आर्यन ढोले, बालू वानखडे, कृष्णा हिवसे, राजा अनुराग वाडेकर, अद्वत बोराटे, तन्मय पिंजरकर, आकाश तूपटकर, दत्तात्रय पुसतकर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय दरने, डॉ. गोविंद तिरमनवार, डॉ. पंकज मोरे, डॉ. पी. आर. जाधव, सचिव श्रीकृष्ण बालापुरे, रक्तदान समिती के महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, संदीप खेडकर, प्रा. संजय कुलकर्णी, उमेश पाटणकर, राकेश ठाकुर, प्रा. राजेश पांडे, सीमेश श्रॉफ, श्याम शर्मा, पीडीएमसी के ब्लड बैंक के डॉ. हर्षद समरीत, डॉ. ऋचा अचितवार, भागवत गुल्हाने, हैरीस खान, दिनेश कथले, अमोल कुचे, प्रतीक नेवारे, ऋषिकेश शेंद्रे, वंदना चौधरी आदि उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर की सफलता हेतु आझाद हिंद मंडल के कार्याध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व आझाद हिंद मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महत्प्रयास किए.