अमरावतीमहाराष्ट्र

शहीद दिवस पर हुआ भव्य रक्तदान शिविर

निमा व निफा का शानदार आयोजन

* 81 यूनिट रक्त संकलित
अमरावती /दि.26– नेशनल इंटीगे्रटेड एसोसिएशन (निमा) तथा नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टीस्ट्स एंड एक्टीविस्ट्स (निफा) के निर्देशानुसार निमा की अमरावती शाखा द्वारा शहीद दिवस की पूर्वसंध्या पर 22 मार्च को संवेदना 2.0 शिर्षक तले देशव्यापी रक्तदान अभियान के तहत भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित दीपार्चन हॉल व मार्डी रोड स्थित राजेंद्र गोडे आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविरों के तहत 81 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
बता दें कि, निमा व निफा संगठन द्वारा प्रति वर्ष ही शहीद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत वर्ष 2021 में निमा संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर 99,644 यूनिट रक्त संकलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जिसकी जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज की गई थी. विगत 22 मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक प्रताप अडसड व आयएमए के डॉ. जयप्रकाश बनकर सहित अनेकों गणमान्यों ने सदिच्छा भेंट दी. साथ ही इस रक्तदान शिविर में रक्त संकलन हेतु स्व. डॉ. सदानंद बरमा ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया. इस आयोजन में निमा संगठन अमरावती, डॉ. राजेंद्र गोडे आयुर्वेद महाविद्यालय, नवचैतन्य बहुउद्देशीय संस्था, वंदे मातरम रक्तदान समिती, 15 अगस्त रक्तदान ग्रुप, सनशाईन ग्रुप, राष्ट्रवादी डॉक्टर सेल, मराठी उद्योजक ग्रुप, ब्लड डोनेशन असोसिएशन, मल्हार संगठन, धनगर महासंघ, विदर्भ आयुर्वेद महाविद्यालय व सहित अनेकों गणमान्यों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.
आयोजन की सफलता हेतु प्रकल्प अधिकारी डॉ. उज्वल बारंगे व डॉ. अंकुश मानकर, निमा अमरावती के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण औगड, सचिव डॉ. पंकज कावरे, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल वर्‍हाडे, केंद्रीय कार्यकारणी के डॉ. विजय घाटोले, राज्य कार्यकारिणी के डॉ. आशिष येवतीकर, डॉ. दिनेश गवली, डॉ. अनिल बाजारे, डॉ. धीरज इसोकार, डॉ. अनिल जावरकर, डॉ. राम खरबडे, डॉ. अमोल ठवली, डॉ. उज्वला साखरकर, डॉ. हर्षवर्धन नवले, डॉ. नितीन नांदरधणे, डॉ. दीपक पोच्ची, डॉ. प्रिया चौधरी, डॉ. प्रेमा चौधरी, डॉ. रूपाली कावरे, डॉ. स्वाती टोंगले, डॉ. वृषाली राजगुरे, डॉ. आशिष वानखडे, डॉ. स्वप्नील लड्डा, डॉ. अभिजीत वानखडे, डॉ. धनंजय चर्जन, डॉ. सागर सांबे, डॉ. सागर अडक, डॉ. राजीव बनारसे, डॉ. रंजना बनारसे, डॉ. अटल तिवारी, डॉ. मिलिंद उदापूरे, राहुल पारसवाले, डॉ. विजय अजमिरे, डॉ. लंगडे, डॉ. करवा, डॉ. सरोदे, डॉ. विनोद मेहत्रे, डॉ. गुल्हाने, डॉ. अंकुर डालके, डॉ. आनंद उल्हे, डॉ. आकाश चांगोले, डॉ. नरेंद्र खंडारे, डॉ. रुपेश काले, डॉ. अनुप शिंदे, डॉ. विजय खंडारे, डॉ. रूपाली सांबे, डॉ. अजिंक्य जउलकर, डॉ. सुनील यादव, डॉ. अंकुश वाकोडे, सरिता सरोदे, सुहास डहाके सहित निमा अमरावती के सभी सदस्यों ने महत्प्रयास किए.

Back to top button