अमरावतीमहाराष्ट्र

आज शाम को भगवान बालाजी की निकलेगी भव्य रथयात्रा

व्यंकटेश बालाजी मंदिर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों का होगा भ्रमण

* भारी संख्या में भक्तगण होंगे शामिल
अमरावती /दि.10– जयस्तंभ चौक स्थित श्री व्यंकटेश बालाजी भगवान मंदिर में गुरुवार 6 फरवरी से शुरू हुए ब्रम्होत्सव का आगामी मंगलवार 11 फरवरी को समापन होगे. इस आयोजन के तहत सोमवार 10 फरवरी को भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई है. भगवान श्री वेंकटेश बालाजी की रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी. हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में भाग लेते हैं. रथयात्रा सोमवार 10 तारीख को शाम 7 बजे रवाना होगी. रथयात्रा शाम 7 बजे रथ पूजन के बाद शुरू होगी. जयस्तंभ चौक स्थित मंदिर परिसर से रथयात्रा खत्री कम्पाउंड, प्रिया टॉकीज, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, प्रभात टॉकीज मार्ग, सबनपुरा पुलिस चौक, धनराज लेन, सक्करसाथ, जवाहर गेट, चित्रा चौक, पुरानी कॉटन मार्केट रोड होते हुए श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर पहुंचेगी. भगवान श्री वेंकटेश बालाजी के ब्रह्मोत्सव के दौरान मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रविवार को प्रात: 5 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक सुप्रभातम, मंगल आरती, नित्य पूजन, वेदपाठ, यज्ञ (हवन), पालकी, श्री रामानुज स्वामी अभिषेक, आरती, गोष्ठी प्रसाद, तथा सायं 4:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक यज्ञ (हवन), पूजा, नित्य पूजन, कल्याण उत्सव, वेद पाठ, पालकी, अर्चना, गोष्ठीप्रसाद, शयन आरती आदि कार्यक्रम हुए. सोमवार 10 फरवरी को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुप्रभातम मंगला आरती, नित्य पूजन, यज्ञ (हवन), वेदपाठ, पालकी, अभिषेक, आरती गोष्ठीप्रसाद, रथप्रतिष्ठा पूजन, यज्ञ (हवन), शाम 4:30 बजे वेदपाठ, रथ पूजन, रथ यात्रा, नगर भ्रमण, मंदिर से प्रस्थान होगा. रात्रि में रथयात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद शयन आरती होगी. 11 फरवरी मंगलवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सुप्रभातम मंगला आरती, नित्य पूजन, वेदपाठ, यज्ञ (हवन), महापूणार्हुति, अवभ्रुस्नान, (चक्रस्नान), आरती गोष्ठी प्रसाद, शाम 4:30 बजे से शाम 7 बजे तक वेद पाठ, नित्य पूजन, शाम 7 बजे द्वादश पूजन, पुष्प याग, पालकी, ध्वजा उतारना, नित्य पूजन, आचार्य सम्मान, आरती गोष्ठीप्रसाद तथा रात्रि 10 बजे शयन आरती एवं गोष्ठीप्रसाद का आयोजन होगा. मंदिर के ट्रस्टियों ने अमरावती के श्रद्धालुओं से सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है.

 

Back to top button