रतन भवन से महावीर जयंती पर निकली भव्य दिव्य शोभायात्रा
सोत्साह मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

अमरावती /दि.10– स्थानीय जैन समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज गुरुवार 10 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बडी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसके तहत स्थानीय दहीसाथ परिसर स्थित रतन भवन से दिगंबर जैन समाज द्वारा आज सुबह 7.30 बजे भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत एक सुसज्जित रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजीत किया गया तथा प्रतिमापूजन के उपरान्त इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजू भेले व सुरेश रतावा ने भी उपस्थित रहकर जैन समाजबंधुओं को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की शुभकामनाएं दी और भगवान महावीर की प्रतिमा का पूजन किया.
यह शोभायात्रा रतन भवन से निकलकर दहीसाथ, गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर मंदिर, जवाहर गेट, भाजी बाजार से होते हुए दहीसाथ परिसर स्थित षट्खंडागम भवन पहुंची, जहां पर इस शोभायात्रा का विधिविधानपूर्वक समापन हुआ. इस शोभायात्रा में सुसज्जित रथ, विविध झांकियां, भिन्नभिन्न महिला मंडल द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां, 16 स्वप्न, अष्टप्रातिहार्य, अष्टमंगल, डांडिया ग्रुप, लेझिम ग्रुप, झांझ ग्रुप, मंगल कलश, 64 चवर, जैन ध्वज आदि का समावेश रहा और इस शोभायात्रा ने गाजे बाजे और भगवान महावीर के जयकारों के साथ शहर भ्रमण किया.
इसके साथ ही प्रात: 9 बजे जयस्तंभ चौक स्थित अहिंसा चक्र पर ध्वज वंदन व ध्वजगीत किया जाएगा. प्रात: 10.30 बजे टांगी व भगवान महावीर स्वामी का जन्माभिषेक अनुष्ठान विधिवत संपन्न हुआ. दोपहर के सत्र में 12 से 3 बजे तक सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया. साथ ही त्यागी व्रती के लिये भी ब्रा. शिखा दीदी, ब्रा. पूजा दिदी, श्रीमती गुणमाला भागचंदजी जैन व सौ. विजया संदीप फुकटे की ओर से रतन भवन में भोजन की व्यवस्था की गयी है. दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर में रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही 10 अप्रैल को प्रात: 7 से 4 बजे तक दहीसाथ स्थित रतन भवन में ज्ञानमती नेवी महिला मंडल द्वारा भव्य प्रदर्शनी व बिक्री शुरू रखी गई.
इस आयोजन में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद बगत्रे, संस्थापक सदस्य नंदकुमार काले, सचिव योगेश विटालकर उपाध्यक्ष दिलीप नखाते, चंद्रकांत मोदी तथा विजय चवरे, सुनील तिप्पट, किशोर नाखाते, संजय विटालकर, सजल जैन, निलेश कलमकर, निरंजन फुकटे, सुरेश डोलस, राजेंद्र बन्नारे, सचिन संगई, मुकेश जैन, सोनु, जैन, संदीप फुकटे, आनंद वारकरी, प्रशांत सावलकर, अनील सावरकर, सुरेश भाग्यवंत, पंकज राऊल, विवेक फुलंबरकर सहित अनेकों जैन समाजबंधुओं ने हिस्सा लिया.