शिवजयंती पर दर्यापुर में निकली भव्य दिव्य रैली
सांप्रदायिक दिंडियां, ढोल पथक, डीजे और विविध झांकियां

* शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट का आयोजन
दर्यापुर/दि.19-छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तिथि के अनुसार 17 मार्च को दर्यापुर में बडे ही उत्साह से मनाई गई. शिवसेना शिंदे गुट द्वारा भव्य दिव्य रैली निकाली गई. शिवाजी महाराज की जय!,जय भवानी जय शिवाजी, छत्रपति शिवाजी….के उद्घोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. शिवजन्मोत्सव दर्यापुर में शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट के नेतृत्व में भव्य दिव्य स्वरूप में मनाया गया. विदर्भ की सांप्रदायिक दिंडियां, नामी ढोल पथक, डीजे व सजे-धजे घोडे सहित विविध झांकिया, इसके साथही शिवप्रेमी शिवसैनिकों की हजारों की संख्या में उपस्थिति शिवजयंती का आकर्षण रही. रैली की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई.
दर्यापुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल गायकवाड, प्रभारी उपविभागीय अधिकारी शिवम विसापुरे, शिवसेना जिलाप्रमुख गोपाल पाटील अरबट, जिला सहसंपर्क प्रमुख रवि गणोरकर, भाजपा नेता विजय मेंढे की उपस्थिति में पूजन कर किया गया. इस भव्य शोभायात्रा में ढोल पथक, लेझिम पथक, ढोल ताशा, वारकरी दिंडी, अश्व आदि का समावेश था. तथा मर्दानी खेल ने सभी को मुग्ध कर दिया. महाराज की अश्वारूढ प्रतिमा विशेष आकर्षण रही.
शोभायात्रा में पुलिस का कडा बंदोबस्त रखा गया था. शिवजयंती रैली सफल बनाने शिवसेना जिलाप्रमुख गोपाल पाटिल अरबट, सहसंपर्क प्रमुख रवि गणोरकर, तालुकाप्रमुख महेन्द भांडे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, महिला तालुका प्रमुख छाया निचल, उप तालुकाप्रमुख मनोज गव्हाणे, गोपाल तराल, अतुल सगणे, टिक्कू पाटील, विनय गावंडे, सोपान वडतकर, राम गावंडे, नीरज नागे, चेतन अरबट, राहुल भुबर, सागर गेठे, संजय राणे, अभिजित प्राजले, सचिन अरबट, गजानन चांदुरकर, अविनाश अरबट, दीपक कावनपुरे, नागेश काबे, सूरज पाचखडे, स्वप्नील म्हात्रे, कमलेश वानखडे, नीलेश टाले, कपिल गावंडे, प्रज्वल गुल्हाने, आकाश पुंडकर, सौरभ वायझाडे, सचिन कोरडे, विलास साखरे, आशीष धर्माले, गणेश धुराटे आदि ने प्रयास किए.