अमरावतीमुख्य समाचार

रविवार को निकलेगी भव्य-दिव्य रैली

सिपना कॉलेज का शिव जयंती उत्सव

* शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भी अनावरण
* पत्रकारवार्ता में जानकारी
अमरावती/दि.16- शहर के प्रसिद्ध सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में इस बार शिवाजी जयंती का उत्सव अनेक मायनों में अनूठा रहेगा. रविवार 19 फरवरी को कॉलेज की अत्यंत लोकप्रिय हो चली शिवजयंती रैली इस बार भी सभी के आकर्षण का केंद्र बनेगी. उसी प्रकार सांसद अनिल बोंडे, नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के हस्ते सिपना कॉलेज कैम्पस में छत्रपति की नई प्रतिमा का अनावरण भी होने जा रहा है. यह जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. उन्होंने बताया कि संस्था के अध्यक्ष, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे के मार्गदर्शन में उत्सव होने जा रहा है. जिसके तहत शिव अभ्यासक डॉ. उद्धव जाने का छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर व्याख्यान भी रखा गया है.
* भव्य रैली सायंसकोर से
प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रथमेश बांबल, अथर्व वानखडे, पूर्वा बांडाबूचे, इशांत देवरे, आदित्य जगदाले, मयंक तिवारी, पार्थ जोशी, कल्याणी खराडे, गौरी देशपांडे, पार्थवी इंगोले, इंद्रायणी पाठक, श्रेया शेलके, रौनक कुलकर्णी, वेदांत तलोकार, गौरी देशपांडे, संस्कार गोयनका, सुरवाडे, हर्षल दिघाडे आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि सायंसकोर मैदान से सुबह 8 बजे रैली आरंभ होगी. जो शिवटेकडी, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, राठी स्कूल चौक, इर्विन चौक, राजकमल, राजापेठ, बडनेरा रोड होते हुए सिपना कॉलेज पहुंचेगी.
* भव्य-दिव्य रैली
समिति सदस्यों ने बताया कि बुलेट सवार लडकियां, परचम लहराते मावले, जिप पर जगदीश भाऊ गुप्ता के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में प्रथमेश वरडे, सई बाई के रुप में कुमारी अमृता ठाकरे, जीजामाता के रुप में वंशिता लोणसने, संभाजी महाराज के रुप में ऋत्विक वेरुलकर विराजमान रहेंगे. उसी प्रकार महाराज पर झांकी भी भव्य-दिव्य रैली मेें होगी. राजकमल चौक पर फ्लैशमॉब और ढोलपथक एवं शिव महोत्सव बैनर का प्रदर्शन होगा. सभी से लाभ लेने का अनुरोध सिपना की आयोजन समिति ने किया है.

Related Articles

Back to top button