नवरात्र में सायंस्कोर मैदान पर आयोजित होगा भव्य गरबा रास
क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति का आयोजन
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.27 – विगत 8 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा आगामी नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में 3 से 11 अक्तूबर के दौरान शहर के बीचोबीच स्थित सायंस्कोर मैदान पर भव्य गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में क्रिएटर शुभारंभ इवेंट व गरबा उत्सव समिति द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, मुख्य प्रयोजक नंदा ग्रुप तथा सहप्रायोजक मनभरी, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल, साया फैशन्स तथा द ग्रैंड रुद्राक्ष रिसोर्ट के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस गरबा उत्सव का शुभारंभ घटस्थापना वाले दिन 3 अक्तूबर को होगा. जिसके बाद 11 अक्तूबर तक रोजाना शाम 6 से रात 10 बजे तक इस आयोजन के तहत सायंस्कोर मैदान पर गरबा रास खेला जाएगा. इस हेतु सायंस्कोर मैदान पर 90 हजार चौरस फीट क्षेत्रफल में करीब 40 हजार स्क्वेअर फीट वाला गरबा प्रांगण तैयार किया जा रहा है. साथ ही 50 से 60 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाली पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गरबा खेलने हेतु आने वाले भाविकों के लिए गरबा खेलने व अपने वाहन पार्क करने हेतु भरपुर जगह उपलब्ध हो. इस हेतु कल 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी व 9 कन्याओं के हाथों आयोजन स्थल का भूमिपूजन किया जाएगा. इस अवसर पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. जिनके हाथों फिता काटकर इस गरबा उत्सव का शुभारंभ होगा.
इसके साथ ही पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, इस गरबा उत्सव के तहत महिला स्पर्धकों, गट स्पर्धकों, विवाहित जोडों व पुरुष स्पर्धकों सहित सहपरिवार आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर अमरावती प्रिन्स व अमरावती प्रिन्सेस स्पर्धा का आयोजन करते हुए ग्रुप कॉम्पिडिशन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत व्यक्तिगत स्पर्धा में विजयी रहने वाले स्पर्धकों को दो इलेक्ट्रीक बाइक पुरस्कार के तौर पर प्रदान की जाएगी. साथ ही ग्रुप काम्पिटिशन में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा रोजाना आयोजित होने वाली विविध स्पर्धाओें में विजयी रहने वाले स्पर्धकों को भी लाखों रुपए के पुरस्कार वितरीत किये जाएंगे.
इसके साथ ही क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व अमरावती गरबा उत्सव समिति की ओर से नीलेश गुहे, गुड्डू धर्माले, स्वप्निल साव, पीयूष वसु, जीवन भामकर, अभिमन्य तायवाडे, स्वरुप देशमुख, भूषण फरतोडे,राहुल माहोड, विक्की शर्मा, संकेत कुलट, सिद्धिकेश महल्ले, आदित्य पाटिल, स्वराज इंगोले, शिवराज पाटिल, रोहण ठाकुर, अक्षय पोटे, अभिनव तसरे, नीरज कोकाटे, अजिंक्य धावने, अभिनव गावनेर, आदित्य खैरकर, अथर्व वंजारी, कार्तिक वानखडे व शिवाणी पारधी ने आगामी 3 से 11 सितंबर के दौरान सायंस्कोर मैदान पर रोजाना शाम 6 से 10 बजे तक आयोजित होने वाले गरबा उत्सव में सभी से शामिल होने का आवाहन किया.
* कई सेलिब्रिटीज की रहेगी उपस्थिति
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, विदर्भ के सबसे बडे इस गरबा उत्सव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कई सीने कलाकारों व सेलिब्रिटीज की उपस्थिति रहेगी. जिसके तहत अभिनेत्री अमृता खांडवीकर प्रार्थना बेहरे स्नेहा उलाल, शमित शेट्टी, प्राजक्ता घाग, मायरा मिश्रा, महक चहल, संजू राठोड व तेजस्वी प्रकाश जैसे कलाकारों का समावेश है. साथ ही इस वर्ष गरबा बैंड में इंडियन ऑयडॉल के कई गायक गायिकाओं की मौजूदगी रहेगी.
* सुरक्षा व मनोरंजन के तमाम इंतजाम रहेंगे
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आयोजन स्थल पर सभी भाविक श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु 20 से अधिक महिला व पुरुष सुरक्षा रक्षकों के साथ ही पुलिस पथक की भी तैनाती रहेगी तथा पूरे परिसर में करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. साथ ही आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रखी जाएगी. इसके अलावा आयोजन स्थल पर सभी आयु वर्ग के लोगों हेतु विविध खेलों के साथ ही फुड झोन, सेल्फी बुथ सहित विविध वस्तुओं के स्टॉल भी लगाये जाएंगे, ताकि यहां पर गरबा खेलने के साथ-साथ सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन भी हो.