अमरावतीमुख्य समाचार

एकवीरा देवी के दरबार में हुआ भव्य गरबा रास

अमरावती/दि.26 – अमरावती की कुलस्वामिनी रहने वाली मां एकवीरा देवी के मंदिर में गत रोज पहली बार भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया. जिसके चलते मां एकवीरा देवी के मंदिर के भीतर महिलाओं को गरबा रास खेलने का सौभाग्यपूर्ण अवसर मिला. जिसके लिए एकवीरा देवी संस्थान के सभी पदाधिकारियों का जनार्दन स्वामी दुर्गोत्सव मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत मालवीय ने आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button