अमरावतीमहाराष्ट्र

रथसप्तमी अवसर पर भव्य हल्दीकुंकू कार्यक्रम हुआ.

शिवसेना संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर का आयोजन

अमरावती/दि.17– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसेना संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर की ओर से रथसप्तमी के अवसर पर भव्य हल्दीकुंकू व उखाने स्पर्धा का आयोजन खोलापूरी गेट पुसिल थाना परिसर स्थित हरमकर निवास के सामने आयोजित किया गया. जिसमें वैदही काले को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ.

रथसप्तमी के अवसर पर शुक्रवार 16 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रुप में शिवसेना जिला प्रमुख महला संगठिका प्रिती संजय बंड, मनीषा ठोंबरे, जिला महिला प्रमुख शितल दिनेश बुब, सारिका जठाले, कांचना ठाकुर आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान अनेक महिलाओं ने मनोरंजक व हास्य उखाने प्रस्तुत किया. इस समय दो उखाने स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें एक मिनट में एक उखाने में स्त्रियों का गहना दिखाने वाले उखाने में 21 महिलाओं ने व एक मिनट में अनेक उखाने स्पर्धा में 60 महिलाओं ने सहभाग लिया. सुहागन का गहना दिखाने वाली स्पर्धा में वैदही काले ने प्रथम स्थान पाकर सोने की नथ व एक मिनट उखाने स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार स्वाती नांदुरकर ने पैठणी साडी व व्दितीय पुरस्कार रेखा देवे को ट्रैव्हलिंग बैग व तृतीय पुरस्कार पियुश गंगात्रे ने पानी की कैन जीती. स्पर्धा का परिक्षण अंजली प्रविण अंबुलकर ने किया. मंच संचालन विशाखा प्रवीण हरमकर ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए उज्वला खडेकार, पुनम हरमकर, पुनम अनासाने, रश्मीताई मुणोत, पुष्पा हरमकर, दीपा अनासाने, चित्रा राखेचा, प्रीती करूले , राणी हेरे, लक्ष्मी गुप्ता, स्नेहल करूले, भारती मरोडकर, पूजा सोलंकी, स्वाती पंचवटे, प्रिया मरोडकर, तनु मुणोत, अपर्णा हरमकर, वलमाला करूले, गौरी करुले, स्वीटी करूले, वृषाली मरोडकर आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button