बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य हिन्दुत्व रैली
साईनगर के मंदिर में की गई महाआरती
अमरावती/ दि. 23- हिन्दु हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की 96 वीं जयंती निमित्त अमरावती शहर में हिन्दुत्व रैली निकाली गई. इस रैली का साईनगर के साई मंदिर पहुंचने के बाद महाआरती के बाद समापन हुआ.
हिन्दु हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती निमित्त सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान नेहरू मैदान से मोटर साइकिल पर हिन्दुत्व रैली निकाली गई. नेहरू मैदान से निकली इस रैली में शिवसेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भगवे फेटे व टोपी तथा भगवे ध्वज के साथ रवाना हुए. महिलाएं भी भगवा साडियों में बडी संख्या में शामिल हुई. यह रैली नेहरू मैदान से राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक से होते हुए रेल्वे स्टेशन चौक से वापस राजकमल चौक, राजापेठ चौक, नवाथे चौक होते हुए साईनगर के साई मंदिर पहुंची. साई मंदिर पहुंचने के बाद महाआरती के बाद रैली का समापन हुआ. इस रैली में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, सह संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, धीरज श्रीवास, बंडु धामणे, पूर्व उप महापौर रामा सोलंके, मनोज कडू, पूर्व पार्षद पंजाबराव तायवाडे, दिगंबर मानकर, नाना नागमोते, डॉ. राजेन्द्र तायडे,ललित झंझाड, भारत चौधरी, प्रशांत वानखडे, प्रदीप बाजड, श्याम देशमुख , मंगेश गाले, श्याम धाने पाटिल समेत बडी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए थे.