रेवसा में बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर
8 को मालू सिटी में भूमी दान व भूमिपूजन समारोह

* स्व. प्रवीण व स्व. प्रणम मालू की स्मृति द्वार का भी होगा भूमिपूजन
* मालू परिवार ने मंदिर हेतु दान की थी एक लाख स्क्वेअर फीट जमीन
* इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा भव्यदिव्य मंदिर का निर्माण
* डेप्युटी सीएम शिंदे के हाथों होगा भूमिपूजन, इस्कॉन के संतों की रहेगी विशेष उपस्थिति
अमरावती/दि.2 – शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा मालू एंटरप्राईजेस के संचालक मालू परिवार द्वारा रेवसा मार्ग स्थित मालू सिटी में इस्कॉन मंदिर को स्व. प्रवीण एवं स्व. प्रणम मालू की स्मृति में एक लाख स्क्वेअर फीट जमीन दान करने का निर्णय लिया गया है. जहां पर इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘बालकृष्ंण धाम’ के रुप में भव्य इस्कॉन मंदिर साकार किया जाएगा. मालू परिवार के इस भूमी दान को स्वीकार करते हुए उक्त जमीन पर मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने हेतु भूमिपूजन करने के लिए आगामी 8 मई को शाम 5 बजे मालू सिटी में भूमी दान व भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मालू सिटी में स्व. प्रवीण एवं स्व. प्रणम मालू स्मृति प्रवेशद्वार का भी भूमिपूजन किया जाएगा.
इस संदर्भ में मालू परिवार एवं इस्कॉन अमरावती की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 8 मई को शाम 5 बजे राज्य उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों इस्कॉन महाराष्ट्र के महाराष्ट्र क्षेत्रीय सचिव प.पू. श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज एवं प.पू. भक्तिपद्म सौरभ प्रचारक स्वामी महाराज की प्रमुख उपस्थिति के बीच मालू परिवार की ओर से किए गए भूमी दान को स्वीकार करते हुए इस्कॉन मंदिर के निर्माण स्थल का भूमिपूजन किया जाएगा. इस अवसर पर मॉरीशस, सिंगापुर व अमरिका से इस्कॉन के कई प्रमुख लोग भी कीर्तन करने हेतु उपस्थित रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मालू परिवार की ओर से दान की गई इस एक लाख स्क्वेअर फीट जमीन पर इस्कॉन द्वारा आगामी 3 से 4 वर्षों के दौरान भव्यदिव्य मंदिर बनाकर तैयार किया जाएगा.
आगामी 8 मई को शाम 5 बजे मालू सिटी में आयोजित होने जा रहे इस भूमी दान व भूमिपूजन समारोह में जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री उदय सामंत, संजय शिरसाट, आशीष जयस्वाल व संजय राठोड, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके, रवि राणा, प्रवीण तायडे, जिलाधीश सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व गणेश शिंदे, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, लोक निर्माण विभाग की प्रमुख अभियंता रुपा गिरासे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, आनंदराव अडसूल, कृपाल तुमाने, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, प्रवीण पोटे, डॉ. सुनील देशमुख, बच्चू कडू व यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, भाजपा पदाधिकारी दिनेश सूर्यवंशी, शिवराय कुलकर्णी व प्रशांत देशपांडे, शिवसेना की महिला नेत्री प्रीति बंड आदि सहित अनेकों गणमान्यों की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही इस अवसर पर श्री रुक्मिनी जन्मोत्सव एवं 25 वें ब्रह्मोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 7 से 8 हजार भाविक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी. जिनके लिए आयोजन स्थल पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा.
* स्व. प्रवीण मालू का सपना होगा साकार
बता दें कि, शहर के ख्यातनाम रियल ईस्टेट कारोबारी एवं भवन निर्माण व्यवसायी रहे प्रवीण मालू ने अपने जीवनकाल के दौरान व्यवसायिक सफलताएं हासिल करने के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक कामों में भी अपना अच्छा-खासा योगदान दिया था और ऐसे कामों के लिए अपनी ओर से यथासंभव सहायता भी उपलब्ध करायी थी.इस परंपरा को अब उनके परिवार द्वारा भी आगे बढाया जा रहा है. जिसके तहत वर्ष 2022 में 23 मार्च को मालू परिवार द्वारा रेवसा मार्ग पर गजानन धाम के निकट स्थित अपनी दो एकड जमीन अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ यानी ईस्कॉन को देने की प्रक्रिया प्रांरभ की गई थी. इसी दो एकड जमीन पर ईस्कॉन द्वारा अति भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. इस निर्माण कार्य हेतु अपनी जमीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ मालू परिवार द्वारा अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी. शहर के मौजे रेवसा में प्रसिध्द गजानन धाम के निकट सर्वे नंबर 320 से 325, 333, 342, 343, 344, 349, 351 व 345 में प्रवीण मालू ने दर्जनों एकड जमीनें खरीद रखी थी. जहां पर ले-आउट बनाये जाने है. इन तमाम ले-आउट के बीचोंबीच प्लॉट नंबर 975 की 8 हजार 100 चौरस मीटर यानी दो एकड जमीन को प्रवीण मालू ने अपने जीते-जी इस्कॉन मंदिर के निर्माण हेतु दान करने का संकल्प लिया था और अपनी यह इच्छा अपने परिजनों के समक्ष भी जाहीर की थी. किंतु वर्ष 2021 में अकस्मात ही प्रवीण मालू का देहावसान हो गया था. तथा उनकी यह इच्छा व संकल्प अधूरे रह गये थे. ऐसे में प्रवीण मालू की मृत्यु के पश्चात उनकी दोनों पुत्रियों प्रिया व पूर्वा मालू तथा दोनों भतीजों वरूण व प्रज्वल मालू ने इस संकल्प को पूरा करने का जिम्मा उठाया और इसे लेकर ईस्कॉन के ट्रस्टियों व अधिकारियों से संपर्क किया गया. जिसके चलते मार्च 2022 में ईस्कॉन अमरावती के प्रमुख प्रभूजी श्री अद्वैताचार्य महाराज की अगुआई में इस्कॉन के ट्रस्टियों व अधिकारियों ने मालू परिवार के सदस्यों से भेट की. इसके बाद मालू परिवार ने दान पत्र अनुबंध की प्राथमिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए संबंधित दस्तावेज ईस्कॉन के ट्रस्टियों को सौंपे. पश्चात इस जमीन को अकृषक श्रेणी में रूपांतरित करते हुए इसका एनए प्रमाणपत्र हासिल किया गया, ताकि यहां पर ईस्कॉन मंदिर का निर्माण शुरू किया जा सके.
* राज्य का दूसरा सबसे बडा व शहर का पहला सबसे बडा मंदिर होगा साकार
रेवसा मार्ग पर गजानन धाम के ठीक बगल में करीब दो एकड के क्षेत्रफल में साकार होने जा रहा ईस्कॉन का यह मंदिर राज्य में दूसरा सबसे बडा मंदिर होगा. वहीं यह शहर में अब तक का सबसे बडा व सबसे भव्य मंदिर साबित होगा. इस मंदिर के साथ ही यहां पर सत्संग भवन, भक्त निवास, अतिथी निवास, संस्कार भवन, म्युजियम,अध्यात्मिक प्रशिक्षण केंद्र, बच्चों हेतु भक्त प्रल्हाद स्कुल व प्ले ग्राउंड, युवाओं हेतु पाठ्यक्रम केंद्र व सेमीनार हॉल,मंडप का भी निर्माण होगा. इसके अलावा यहां पर सर्व सुविधायुक्त भव्य गौशाला भी बनायी जायेगी.
* जल्द होगा भव्य मंदिर का निर्माण शुरू
उल्लेखनीय है कि, ईस्कॉन के साथ दूनिया के तमाम देशों के कृष्णप्रेमी जुडे हुए है और ईस्कॉन मंदिरों में देश-विदेश के भाविक श्रध्दालुओं का आना-जाना लगा रहता है. इससे पहले अमरावती के राठी नगर परिसर सहित कौंडण्यपुर में ईस्कॉन मंदिर स्थापित है. जो क्षेत्रफल के लिहाज से काफी छोटे है. वही अब रेवसा मार्ग पर स्थित गजानन धाम के निकट दो एकड क्षेत्रफलवाली जमीन पर ईस्कॉन मंदिर साकार होने जा रहा है, जो अपने आप में काफी भव्य होगा. शहर में इस मंदिर को बनाने का सपना प्रवीण मालू ने अपने जीते-जी देखा था और इसके लिए अपनी ओर से आवश्यक सहयोग देने का संकल्प भी लिया है. यद्यपि आज प्रवीण मालू भौतिक रूप से इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके द्वारा देखा गया सपना बहुत जल्द भौतिक रूप से साकार होने जा रहा है.