अमरावतीमहाराष्ट्र
विश्व महिला दिवस पर निकली भव्य पदयात्रा

अमरावती/दि.19-8 मार्च विश्व महिला दिवस के अवसर पर और विश्व शांती के लिए स्थानिय इसकॉन व्दारा भव्य पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में हरे कृष्ण महामंत्र से अंबानगरी गुंज उठी. महाआरती से पदयात्रा की शुरवात की गई. पदयात्रा सतिधाम मंदीर से प्रारंभ हुई और एकविरा देवी मंदिर में पदयात्रा का समापन किया गया. पदयात्रा में राज्य के विविध शहरों से वैष्णवी महिलाओं का समावेश रहा.