अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति बंड के प्रचार हेतु निकली भव्य पदयात्रा

महावीर नगर परिसर में जगह-जगह मिला अपार जनसमर्थन व प्रतिसाद

अमरावती/दि.12– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रही प्रीति संजय बंड के प्रचार हेतु आज मंगलवार 12 नवंबर को शहर के महावीर नगर परिसर में भव्य पदयात्रा निकाली गई. इस समय महावीर नगर परिसर के सभी क्षेत्रों में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति बंड की दावेदारी को नागरिकों की ओर से जबर्दस्त समर्थन व प्रतिसाद मिला.

इस प्रचार पदयात्रा के तहत अपने सैकडों समर्थकों के साथ प्रीति बंड ने सर्वप्रथम महावीर नगर परिसर स्थित स्वामी समर्थ मंदिर में दर्शन व पूजन किया. जिसके उपरान्त उपकी प्रचार पदयात्रा इंद्रायनी कालोनी, न्यू प्रभात कालोनी, चक्रधर नगर, देशपांडे प्लॉट, महावीर नगर, शिवशक्ति नगर, आंबेडकर पुतला, शिवाजी नगर, चवरे नगर, जय नगर, सरोज कालोनी व गणेश नगर परिसर से होकर गुजरी. इन सभी क्षेत्रों में प्रीति संजय बंड की दावेदारी को क्षेत्रवासियों की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिला. साथ ही क्षेत्र के कई नागरिक स्वयंस्फूर्त रुप से इस प्रचार पदयात्रा में शामिल भी हुए.

* प्रीति बंड को मिला ऑटो संगठन का समर्थन
– चुनाव चिन्ह के तौर पर भी मिली है ‘ऑटो’ निशानी
बता दें कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजय बंड को चुनाव चिन्ह के तौर पर ‘ऑटो’ निशानी मिली है. ऐसे में उनकी दावेदारी को लेकर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के ऑटो चालकों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही गत रोज जाधव पैलेस में प्रीति बंड के प्रचार हेतु ऑटो रिक्शा चालक-मालक संगठन द्वारा स्वयंस्फूर्त रुप से एक प्रचार सभा का आयोजन किया गया तथा ऑटो चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड रही प्रीति बंड की दावेदारी का खुला समर्थन करते हुए घोषणा की गई कि, निर्वाचन क्षेत्र के सभी ऑटो चालकों द्वारा अपने-अपने ऑटो रिक्शा के जरिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति बंड व उनकी ‘ऑटो’ निशानी का प्रचार किया जाएगा. साथ ही ऑटो रिक्शा चालकों व मालिकों द्वारा प्रीति बंड के पक्ष में ही मतदान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button