अमरावतीमहाराष्ट्र

‘जय समाधा’ के जयघोष से निकली भव्य मोटर साइकिल रैली

बाबा हरभजन साहिब मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन

* पूज्य समाधा परिवार का उपक्रम
अमरावती/ दि. 20-परम पूज्य सदगुरू 1008 बाबा शिवभजन महाराज की कृपा से व पीठाधिश्वर सदगुरू 108 नारायण भजन महाराज के आशीर्वाद से हर साल की तरह इस साल भी सदगुरू हरभजन स्वामी का 21 वां वार्षिक मेला महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में रविवार को पूज्य समाधा आश्रम से भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई. रैली में शामिल सभी श्रध्दालु जय समाधा , जय समाधा… का जयघोष करते हुए शामिल हुए. रविवार दोपहर 12 बजे दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य उदासीन समाधा आश्रम से भव्य मोटर साइकिल रैली की शुरूआत हुई.
रैली में शामिल सभी वरिष्ठों के हाथों सर्वप्रथम सदगुरूबाबा हरभजन स्वामी, प.पू. सदगुरू 1008 बाबा शिवभजन महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. पीठाधिश्वर सदगुरू 108 नारायण भजन महाराज के आगमन के उपलक्ष्य में इस रैली का आयोजन किया गया था. यह रैली गोविंदनगर, कंवरनगर चौक, पहली गली और दूसरी गली, तीसरी गली, शिवमंदिर, वीआयपी अपार्टमेंट के सामने से सुदर्शन बिल्डिंग, द्बारकानाथ कालोनी, दस्तुर नगर, मधुबन कॉलोनी, सिंधु नगर, शिवकृपा कॉलोनी, नाशिककर प्लॉट, देशना नगर होते हुए समाधा आश्रम पहुंची. यहां रैली का समापन किया गया.
मोटर साइकिल रैली का स्वागत एवं सत्कार जगह-जगह पर किया गया. साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर पहलाज राम नवलानी, नानकराम मूलचंदानी, वासुदेव बुधलानी, अनूप नवलानी, हीरानंद सावलानी, रमेशलाल खत्री, श्रावण राजानी, संतोष कुकरेजा, शंकरलाल बत्रा, दिलीप बत्रा, संतोष शादी, सुंदर मोटवानी, अनिल गिल्डा, अनिल तरडेजा, संजु कुकरेजा, राजू तख्तानी, नितिन मूलचंदानी, अविनाश बत्रा, मनोज शादी, गुड्डू लालवानी, बंटी बुधलानी, सुनील भूतडा, यश नवलानी, जीतू असनानी, मनोहर ठाकुर, माधव ठाकुर, गोविंद मन्नानी, अनिल किंगरानी, वीरल केशवानी, झामनदास राजानी, शिवकुमार कुकरेजा, मयूर झांबानी, हनी केशवानी, शरद दादलानी, सनी मूलचंदानी, सोनू केशवानी, कैलाश दूधानी, गिरीश दूलानी, गुड्डू दादलानी, बंटी सेवानी, श्याम सचदेव, शिवस शादी, सतीबाई नवलानी, लीना बुधलानी, पुष्पा बुधलानी, राजकुमारी नचवानी, सीम्रता नवलानी, किरण खत्री, शारदा सावलानी, भावना शादी, कोमल शादी, गीता बोटवानी, कांता बत्रा, द्रोपदीबाई बत्रा, रेश्मा बत्रा, कोमल कुकरेजा, रोशनी कुकरेजा, खुशबु खत्री, रेश्मा नानवानी, सुदा सचदेव, इशिका ठाकुर, अंजु ठाकुर, संजना सावलानी, महक गिल्डा, जसवंती मूलचंदानी, मीना तलरेजा, मीना नवलानी, ज्योति नवलानी, इलू जीमनानी, रचना गिल्डा, रचना नवलानी, वैशाली शादी, तनु बुधलानी, साक्षी दूधानी, मनन खत्री, हर्सिका बत्रा सहित बडी संख्या में समाज बंधु व श्रध्दालु उपस्थित थे.

Back to top button