अमरावतीमहाराष्ट्र

खाटू नरेश श्रीश्यामबाबा का प्रगट उत्सव पर निकली भव्य निशान यात्रा

जगह-जगह किया गया स्वागत

* धामनगांव में बहुप्रतीक्षित रंगरंगीला फागुन मेला
* श्री.बालाजी खाटूश्याम सेवा समिती का दशम आयोजन
* आज भजन संध्या व महाआरती
धामनगांव रेलवे/दि.10-धामनगांव में खाटू नरेश श्रीश्यामबाबा के प्रगट उत्सव पर आज सुबह विशाल निशान यात्रा निकाली गई. लकडी से बने हस्तचालित रथ पर विराजित बाबा श्रीश्याम की मूर्ति (विग्रह) की विशाल निशान यात्रा स्थानीय जे.बी. जिन से शुरू हुई. यह निशान यात्रा जे.बी.जिन से शुरु होकर रेलवे फाटक, गांधी चौक, नूतन चौक, सिनेमा चौक, तिलक चौक, नगर परिषद, शास्त्री चौक, छत्रपति शिवाजी नगर चौक, से भ्रमण करते हुए होकर नगर के प्रमुख मार्गों से मार्गक्रमण करते हुए जे.बी. पार्क स्थित श्रीबालाजी खाटूश्याम मंदिर पहुंची.
इस निशान यात्रा में महाकाल झांझ पथक, भजन दिंडी तथा परंपरागत राजस्थानी पहरावे के साथ महिला तथा पुरुष बाबा का निशान (ध्वजा) हाथों में लेकर सम्मिलित हुए. निशान यात्रा का स्वागत जगह-जगह स्वागत कर ज्योत पूजन किया गया. इस अवसर पर शीतल जल, फल वितरण की सेवा दी गई.
* छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा
आज शाम 6 बजे मंदिर परिसर के विशाल प्रांगण में श्रीश्याम भजन संध्या भी रखी गई है. जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष में श्याम जगत के सुविख्यात भजन गायक अपनी सुमधुर वाणी से उपस्थित श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे. शाम 6 बजे ‘किर्तन की है रात’.. में छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की युवा भजन प्रवाहीका सुश्री राधीका शर्मा अपनी कोकीलकंठी मधुर वाणी से भक्तों को श्रीश्याम भक्ति की रसगंगा से जोड़ेगी. इसी दिन बाबा श्रीश्याम को छप्पन भोग अर्पित कर रात 10 बजे महाआरती होगी.
खाटू नरेश बाबा श्रीश्याम के प्रगटोत्सव पर स्थानीय सेफला हाईस्कूल के सामने जे. बी. पार्क स्थित श्रीबालाजी-खाटू श्याम मंदिर में विगत 9 वर्षों से प्रतिवर्ष फागुन माह की एकादशी के पावन पर्व पर रंगरंगीले फागुन मेले का आयोजन श्रीबालाजी-खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भी फागुन शुक्ल पक्ष की नवमी से फागुन शुक्ल तेरस तक आयोजित इस विशाल मेलें में 5 दिनों तक बाबा श्रीश्याम की मूर्ति को रंग-बिरंगे फूलों से मनोहारी शृंगार किया जा रहा है. तथा बाबा श्रीश्याम की दिव्य पावन ज्योत जगाई जा रही है.
11 मार्च मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से 11.30 तक द्वादशी (बारस) की पावन ज्योत जगाई जायेगी, जिसका श्रीश्याम जगत में अनन्य महत्व है. जिसमें श्रीश्याम बाबा को सर्वाधिक प्रिय चुरमा (सव्वामणी) और खीर का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया जाता है. इसी दिन शाम 6 बजे से मुंबई की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री.दिव्या (बिट्टू) तिवारी के मुखारविंद से ‘मिलेंगे श्याम किर्तन में ’ यह श्याम भजन संध्या होगी. मेले का समापन बुधवार 12 मार्च को शाम 6 बजे आयोजित विशाल भजन संध्या ‘श्याम से मिलन होगा हमारा..’ की प्रस्तुति दुर्ग (छत्तीसगढ़) की सुप्रसिद्ध गायिका ट्वींकलजी खेमुका (पारख) के मधुर वाणी से होगी.
* विविध स्थान से आते है दर्शनार्थी
एकादशी के दिन लगभग संपूर्ण दिवस बाबा के दर्शन हेतू मंदिर के पट खुले रहते हैं. जिसका लाभ हिंगणघाट, वर्धा, आर्वी, पुलगांव, देवली, अमरावती, यवतमाल, चांदूर रेल्वे से आनेवाले दर्शनार्थी ले रहे है. इस अवसर पर तलेगांव दशासर, आर्वी, तथा चांदूर रेल्वे से पैदल निशान लेकर श्यामभक्त डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.

Back to top button