अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खामगांव में अमरावती की तर्ज पर बनेगा भव्य न्याय मंदिर

6 को डेप्यूटी सीएम फडणवीस व न्या. भूषण गवई के हाथों भूूमिपूजन

* 90 करोड की लागत से आगामी 3 वर्ष में इमारत बनकर होगी तैयार
* 12 कोर्ट रुम के साथ इमारत में रहेगी विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाएं
* अमरावती कोर्ट के शिल्पकार इंदू कंस्ट्रक्शन्स को मिला है निर्माण का ठेका
* इंजी. नितिन गभने की देखरेख में जल्द होगा निर्माणकार्य शुरु
अमरावती/दि.4 – आगामी 6 अक्तूबर को खामगांव में जिला अदालत की इमारत का निर्माण करने हेतु प्रस्तावित निर्माण स्थल पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई के हाथों भूमिपूजन किया जाएगा. 6 अक्तूबर को सुबह 10 बजे समारोहपूर्वक भूमिपूजन होने के उपरान्त उसी स्थान पर खामगांव जिला अदालत की जी प्लस फोर वाली पांच मंजिला इमारत का निर्माण शुरु होगा. 20 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में 90 करोड रुपए की लागत से तैयार की जाने वाली यह इमारत आगामी 3 वर्ष के भीतर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती के जिला व सत्र न्यायालय हेतु तैयार न्याय मंदिर की भव्य वास्तु की तर्ज पर ही राज्य के विधि विभाग खामगांव में जिला अदालत की इमारत तैयार करने का नियोजन किया गया. जिसके लिए अमरावती में न्याय मंदिर की भव्य वास्तु को साकार करने वाले इंदू कंस्ट्रक्शन्स कंपनी के संचालक इंजी. नितिन गभने को ही खामगांव में भी जिला अदालत की इमारत साकार करने का जिम्मा सौंपा गया है. जिसके चलते अमरावती की ही तर्ज पर इंदू कंस्ट्रक्शन्स कंपनी द्वारा खामगांव में जिला अदालत की पांच मंजिला इमारत को भव्य-दिव्य तरीके से साकार किया जाएगा. इस पांच मंजिला इमारत में कुल 12 न्यायाधीशों के कक्ष व कोर्ट रुम रहेंगे. साथ ही इस इमारत में नीचे से उपरी मंजिलों तक आने-जाने हेतु 12 लिफ्ट भी लगाई जाएगी. इसके अलावा इस इमारत में वेटींग रुम, कॉन्फ्रेंस रुम तथा महिला व पुरुष वकीलों हेतु स्वतंत्र बार रुम की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही न्यायाधीशों, वकीलों एवं अदालत में आने वाले आम लोगों के लिए स्वतंत्र एवं प्रशस्त पार्किंग व्यवस्था रहेंगी. अमरावती की कोर्ट बिल्डिंग की तर्ज पर ही इंदू कंस्ट्रक्शन्स कंपनी द्वारा खामगांव में भी पूरी भव्यता के साथ कोर्ट की इमारत का निर्माण किया जाएगा. जिसके निर्माणकार्य का प्रस्तावित निर्माण स्थल पर आगामी 6 अक्तूबर को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति भूषण गवई के हाथों भूमिपूजन किया जाना है. जिसके उपरान्त 90 करोड रुपए की लागत रहने वाली इस इमारत के निर्माणकार्य की शुरुआत होगी और आगामी 3 वर्ष के भीतर 20 हजार क्षेत्रफल वाले स्थान पर खामगांव जिला अदालत की भव्य-दिव्य वास्तु बनकर तैयार हो जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button