अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बटुक भाई ज्वेलर्स की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शानदार श्रीगणेश

पहले ही दिन ग्रैंड महफिल में खरीदारों की भारी भीड

* एंटीक और नित नूतन डिजाइन के गहने देख सभी मुग्ध
* महिला मंडल का नजर आया बेहद चाव
अमरावती/ दि. 4-नागपुर के प्रसिध्द जौहरी बटुकभाई ज्वेलर्स की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ आज पूर्वान्ह कैम्प रोड स्थित होटल ग्रैंड मैहफिल के पर्ल हॉल में बडे ही उत्साहजनक वातावरण में किया गया. बटुकभाई ज्वेलर्स के मोहितभाई और अमरावती के गणमान्य विनोद कलंत्री, डॉ. केतकी कालेले, प्रभा झंवर, डॉ. संध्या बंग, निशा भारानी, उर्मिला कलंत्री, डॉ. वसुधा जाजू, रागिनी अटल, माधवी करवा सहित अन्य की उपस्थिति रही.
मीता राठी, शीतल कांडलकर, रचना राठी, शशि मूंधडा, उषा राठी, किरण मूंधडा, आभा लाहोटी, गीता लाहोटी, दीपिका मंत्री, विशाल पाटिल, नेतल मूंधडा, सोनल राठी, कल्पना मालानी, निकिता मालानी, कृति चांडक, रश्मी नावंदर, राधिका अटल,स्नेहल उपाध्याय, शोभा बजाज, नीता मूंधडा, कोमल खंडेलवाल, वर्षा चंदेल, ममता मूंधडा, विद्या भैया, जागृति मूंधडा, आशा राठी, रचिता जाखोटिया, सुचिता गांधी, जयश्री लोहिया अर्चना तायडे, सुधा खंडारे, इंद्रमणी शर्मा, दिव्या करवा, सपना पनपालिया, प्रणाली उपाध्याय, विजया निमावत, सीमा खंडारे आदि अनेकानेक महिलाओं की उपस्थिति रही.
बटुकभाई ज्वेलर्स की प्रदर्शनी में हाथों से गढी हुई एक्सलुसीव टाइमलेस लक्झरी ज्वेलरी कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है. ढेर सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. डायमंड ज्वेलरी सहित हैवी रेंज भी ग्राहकों को लुभा रही है. सोेने के 90 हजार प्रति 10 ग्राम रेट के बावजूद पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन होने की जानकारी प्रदर्शनी संचालकों ने दी. उल्लेखनीय है कि 5 और 6 अप्रैल अर्थात शनिवार- रविवार को भी यह खजाना देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा. ज्वेलरी प्रदर्शनी के कारण बटुक भाई ज्वेलर्स का नाम अमरावती में सुप्रसिध्द हो गया है. 8 माह के भीतर नागपुर के इस प्रसिध्द ब्रांड ने अमरावती में प्रदर्शनी- विक्री लगाई है. जिसे जोरदार प्रतिसाद प्राप्त हुआ है. ज्वेलरी कलेक्शन के कारण व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया गया है.

Back to top button