अमरावतीमहाराष्ट्र

रुरल इन्स्टिट्युट के प्रांगण में लगेगा भव्य पोला

2 सितंबर को मनेगा उत्सव

* उत्कृष्ट बैलजोडियों को पुरस्कारों का होगा वितरण
अमरावती/दि.29-हर साल की तरह इस साल भी श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा आयोजित और जनता कृषि तंत्र विद्यालय अमरावती के संयोजन में आगामी 2 सितंबर की शाम 5 बजे पोला उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले करेंगे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के उपाध्यक्ष एड.गजानन पुंडकर, एड.जयवंत उपाख्य भैय्यासाहेब पाटिल-पुसदेकर, सदस्य सुरेशराव खोटरे, प्रा.सुभाष बनसोड, प्राचार्य डॉ.विजय ठाकरे, सचिव नरेशचंद्र पाटिल, स्वीकृत सदस्य डॉ.अमोल महल्ले, प्राचार्य डॉ.समीर लांडे, डॉ.नंदकिशोर चिखले, अभय ढोबले, चंद्रशेखर देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. मान्यवरों के हाथों उत्कृष्ठ व सजधज कर आनेवाली बैलजोडियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार स्व.रामरावजी मोहोड की स्मृति में धनराज मोहोड की ओर से ट्रॉफी, अहेर व बैल का साज, डॉ.पी.व्ही.यावलीकर प्राचार्य जनता कृषि तंत्र विद्यालय अमरावती की ओर से नकद 1001 रुपए व स्व.एन.जे.बापू देशमुख स्मृति में विजय देशमुख की ओर से नकद 1001 रुपए, स्व.मधुकरराव अर्डक स्मृति में डॉ.नीलिमा ठाकरे की ओर से 501 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार स्व.दौलतराव उंबरकर व स्व.शंकरराव उंबरकर की स्मृति में राजाभाउ उंबरकर गायत्री कृषि केंद्र की ओर से ट्रॉफी, अहेर, बैल का साज व अरविंद ठाकरे की ओर से नकद 1001 रुपए, सुरेंद्र भुंबर व स्व.विनोद भुंबर की स्मृति में सौरभ भूंबर की ओर से नकद पुरस्कार तथा स्व.संजय देशमुख स्मृति में बबनराव देशमुख की ओर से 501 रुपए, तृतीय पुरस्कार प्राचार्य, कृषि विद्या शाखा रुरल इन्स्टिट्यूट अमरावती की ओर से 1111/-रुपए, स्व.प्रभाकरराव दांडगे की स्मृति में और चतुर्थ पुरस्कार श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती की ओर से दिया जाएगा. प्रत्येक सहभागी बैलजोडी मालिक को दुपट्टा, टोपी और श्रीफल दिया जाएगा. पांचवा पुरस्कार जनता कृषि तंत्र विद्यालय की ओर से प्रदान किया जाएगा. किसान भाईयों ने बैलजोडियों को पोला उत्सव में सहभागी करने व अमरावती के नागरिकों ने पोला उत्सव में सहभागी होने का आह्वान प्राचार्य व संयोजक राजेश खाडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button