अहिल्यादेवी होलकर जयंती पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा
येलकोट येलकोट जय मल्हार के उद्घोष से गूंजा शहर
अमरावती/दि.1 – पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की 298 वीं जयंती के अवसर पर वीर अहिल्यादेवी नवयुवक संगठन, वीर अहिल्यादेवी होलकर जयंती उत्सव समिती, जय मल्हार शेतकरी प्रोड्युसर कंपनी व सकल धनगर समाज द्बारा कल 31 मई को स्थानीय सायंस्कोर मैदान से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए देर रात इर्विन चौराहे पर पहुंची. जहां पर भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए इस शोभायात्रा का समापन हुआ. इस दौरान पूरा शहर येलकोट येलकोट जय मल्हार के उद्घोष से गूंजायमान होता रहा. साथ ही इस शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों का विभिन्न चौक-चौराहों पर भावपूर्ण स्वागत हुआ.
बीती शाम स्थानीय सायंस्कोर मैदान पर सर्वप्रथम पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा का गणमान्यों के हाथों पूजन किया गया. इसके उपरान्त इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ और यह शोभायात्रा सायंस्कोर मैदान से शुरु होकर राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, रेल्वे स्टेशन चौक होते हुए इर्विन चौक पहुंची. जहां पर भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए इस शोभायात्रा का समापन किया गया. इस भव्य शोभायात्रा में बैंड, विविध ढोल पथक, महिला भजन मंडल व महापुरुषों की सजीव झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रहे.
इस आयोजन की सफलता हेतु वीर अहिल्यादेवी होलकर जयंती उत्सव समिती के संजय कापडे, मनोज खवल, भैया कोल्हेकर, रमेश महात्मे, मारोती ढोक, विजय औगड, विलास लांडे, अतुल कवाने, शिवा खवल, मनोज निघोट, निलेश पांडे, गणेश गादे, रवींद्र पाटणकर, अविनाश पावडे, रामकृष्ण वाडेकर, राजेंद्र तूले, विजय तूले, विजय औगड, मोहन मस्के, रामकृष्ण वाडेकर, विजय कापडे, विजय कापडे, लवकेश लवनकर व अक्षय हिवे सहित अनेकों धनगर समाजबंधुओं ने महत प्रयास किए.