अमरावती

महात्मा बसवेश्वर जयंती पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

श.भ्र. शिवाचार्य महाराज व शिवशंकर शिवाचार्य महाराज की रही उपस्थिति

* विविध झांकी व महिला भजनी मंडल तथा लेझिम पथक रहा शोभायात्रा का आकर्षण
अमरावती/दि.24– अंबा गेट स्थित मृगेंद्र मठ संस्थान से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1008 श्री जगद्गुरु एकोरामाराध्या व जगद् ज्योति महात्मा बसवेश्वर जयंती उत्सव निमित्त शनिवार की शाम शहर में भव्य शोभायात्रा का निकाली गई. इस अवसर पर बालापुर के श.भ्र. शिवाचार्य महाराज व नेरपिंगलाई के शिवशंकर शिवाचार्य महाराज विशेष रुप से उपस्थित थे. इस भव्य शोभायात्रा में विविध झांकी तथा महिला भजनी मंडल व महिला लेझिम पथक आकर्षण का केंद्र रहा.
वीरशैव शिक्षा प्रसारक मंडल, वीरशैव विकास समिति, वीरशैव महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की शाम 6.30 बजे इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. शोभायात्रा की शुरुआत श.भ्र. शिवाचार्य महाराज व शिवशंकर शिवाचार्य महाराज के हाथों विधिविधान से महात्मा बसवेश्वर की प्रतिमा का पूजन कर की गई. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनंत गुढे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, समाजसेवी नितिन कदम, पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर, राजू भेले, सुनील खराटे समेत अनेक मान्यवर विशेष रुप से उपस्थित थे. सभी ने शोभायात्रा में शामिल होकर महात्मा बसवेश्वर का आशीर्वाद लिया. मृगेंद्र मठ से शुरु हुई यह शोभायात्रा अंबागेट, बुधवारा, नीलकंठ चौक, भाजी बाजार, दहीसाथ, बसवेश्वर चौक, याकूब खान बैंक से होकर वापस मृगेंद्र मठ पहुंची. शोभायात्रा का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया. शोभायात्रा में अश्व, बैंजो पथक, महिलाओं का लेझिम पथक, भजनी मंडल, भगवान परशुराम की झांकी तथा रथ पर सवार श.भ्र. शिवाचार्य महाराज व शिवशंकर शिवाचार्य महाराज आकर्षण का केंद्र थे. शोभायात्रा में शामिल समाज बंधुओं सहित सभी भक्तगणों ने महात्मा बसवेश्वर की पालकी के दर्शन किए. शोभयात्रा के दौरान जोरदार आतिशबाजी भी की गई. समाजबंधु इस शोभायात्रा में बडे उत्साह के साथ बडी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा के समापन के बाद मृगेंद्र मठ में गुढे दंपति सहित अनेकों का महाराज के हाथों सत्कार किया गया.
शोभायात्रा में उत्सव समिति के अध्यक्ष पराग गणथडे, सचिव नीलेश धाके, उपाध्यक्ष अजय मेंढसे, कोषाध्यक्ष कैलाश गिलोरकर, सहसचिव सुशील कोल्हे, उदय चाकोते, वैभव गव्हाणे, डॉ. शिवलिंगे पटवे, डॉ.दिलीप सौंदले, प्रवीण काशीकर, दीपक खताडे, संजय मुंजाले, विवेक कलोती, रवींद्र अनवाने, श्याम आप्पा हिंदूरकर, प्रवीण आप्पा रोकडे, सदानंद आप्पा कुर्‍हे, संजय आप्पा गव्हाणे, गजानन आप्पा लामधाडे, विलास आप्पा काले, शैलेश आप्पा मिसे, राजाभाउ हेरे, सुनील आप्पा जलकोटे, विनोद डोंगरे, रमेश जुननकर, अशोक अप्पा गडवे, अशोक आप्पा सपाटे, गजानन काले, मोरेश्वर आजने, आशीष कुर्‍हे, दीपक आप्पा खताडे, अभिमान आप्पा डोईजड, विजय आप्पा कोनलाडे, शिवराज पारटकर, दिलीप मानेकर, प्रकाश संगेकर, दीपक बाजारे, सुरेंद्र आप्पा गडवे, अशोक आप्पा जिवरकर, मनोहर आप्पा कापसे, बाबासाहब कोल्हे, रमेश आप्पा मेडसे, मनोहर आप्पा कापसे, पंकज आप्पा क्षिरसागर, रवी गाडवे, किशोर कुर्‍हेकर, संतोष आप्पा कुर्‍हेकर, गणेश आप्पा मामूरकर, बालासाहब गाडवे, गजानन धुंदी, सुरेश आप्पा इसासरे, उदय आप्पा गाडवे, उदय आप्पा पांडे, सतीश आप्पा बरमकर, सारंग नागठाणे समेत समाज ककी महिला-पुरुष व युवक-युवतिया बडी संख्या में शामिल हुए थे.

Back to top button