अमरावती

तिवसा में निकली भव्य शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

श्रीराम नवमी उत्साह से मनाई, राजेश वानखडे के हाथों महाआरती

तिवसा / दि.३१- प्रभू श्रीराम नवमी के अवसर पर तिवसा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा श्रीराम उत्सव समिती तिवसा की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. शोभायात्रा में श्रद्धालू बड़ी संख्या में शामिल हुए. प्रभु श्रीराम के जयकारे से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. भाजपा के लोकसभा संयोजक तथा श्रीराम नवमी उत्सव समिती के अध्यक्ष राजेश वानखडे एवं आरती राजेश वानखडे के हाथों महाआरती की गई. तिवसा में हर साल श्रीरामनवमी का उत्सव बडे़ पैमाने पर मनाया जाता है. यहां के प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की वेशभूषा में सहभागी नौनिहाल ने सभी को मोहा. इस शोभायात्रा में आसपास के परिसर के वारकरी भजन मंडली, महिला भजन मंडली ने बडे़ ही उत्साह से सहभागी होकर उत्साह को दोगुना कर दिया. इस अवसर पर राजेश वानखडे के हाथों श्रीराम मूर्ति का पूजन कर महाआरती की गई. इस समय समिति की ओर से राजेश वानखडे का सत्कार भी किया गया.
* ताल-डमरू पथक बना आकर्षण
शोभायात्रा में महाकाल नगरी उज्जैन से ताल-डमरू पथक पे सहभागी होकर नागरिकों का ध्यान खींचा. इस पथक ने एक से बढकर एक कला प्रस्तुत कर रंगत भर दी. यह पथक इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण बना. नागरिकों ने भी उत्सव का आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button