अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महानुभाव पंथियों की सायंस्कोर मैदान से निकली भव्य शोभायात्रा

कंवर नगर के महानुभाव आश्रम की शतकपूर्ती पर भव्य धार्मिक आयोजन

* तीन दिनों तक महानुभाव आश्रम में चलेगी धार्मिक कार्यक्रमों की धूम
* संघ प्रमुख भागवत सहित सीएम फडणवीस व दोनों डेप्यूटी सीएम की रहेगी उपस्थिति
अमरावती/दि.20 – स्थानीय कंवर नगर परिसर स्थित महानुभाव आश्रम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शतकपूर्ति महोत्सव के तहत आज दोपहर करीब 4.30 बजे सायंस्कोर मैदान से महानुभाव पंथियों द्वारा विशालकाय शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें महानुभाव पंत से संबंधित विभिन्न झांकियों सहित अश्व पथक बैंड बाजे ढोल-ताशे व डीजे का भी समावेश रहा. इस शोभायात्रा में महानुभाव पंत के कई महंतों की विशेष तौर पर उपस्थिति रही. जिसके चलते शोभायात्रा में शामिल महानुभाव समाजबंधुओं में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया. सायंस्कोर मैदान से निकलकर यह शोभायात्रा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन चौक, रेल्वे पुलिया, राजकमल चौक व राजापेठ होते हुए ेदेर शाम कंवर नगर स्थित महानुभाव आश्रम पहुंचेगी. जहां पर इस शोभायात्रा का समारोहपूर्वक समापन होगा. साथ ही शतकपूर्ति महोत्सव निमित्त आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत कल व परसों दो दिनों तक भानखेडा के पास स्थित महानुभाव आश्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिनमें सरसंघचालक मोहन भागवत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे.
वहीं आज 20 दिसंबर से शुरु हुए तीन दिवसीय शतकपूर्ति महोत्सव के तहत आज सुबह 9 बजे कंवर नगर परिसर स्थित महानुभाव आश्रम में ध्वजारोहण व रोट उपहार महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें महानुभाव आश्रम के महंत मोहनराजदादा कारंजेकर बाबा सहित पंथ के विभिन्न महंतों की उपस्थिति रही. जिसके उपरान्त दोपहर 3 बजे तक सायंस्कोर मैदान पर महानुभाव समाजबंधुओं की भीड उमडनी शुरु हुई. जहां पर भव्य-दिव्य शोभायात्रा की तैयारियां शुरु की गई और फिर दोपहर 4.30 बजे के आसपास संतों-महंतों के उपस्थिति के बीच बडे गाजे-बाजे के साथ इस शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ.
इस तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे व तीसरे दिन 21 व 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भानखेड स्थित महानुभाव आश्रम में किया जाएगा. जिसके तहत 21 नवंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक संन्यास दीक्षा विधि का आयोजन होगा. जिसमें 5 से 7 महानुभावों द्वारा संन्यास की दीक्षा ली जाएगी. साथ ही दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित धर्मसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्याख्यान होगा. इस समय राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार सहित जिले के सभी सांसद व विधायक भी उपस्थित रहेंगे. इसके पश्चात रात 9 बजे महंत कलमकर बाबा गाडे जलगांवकर का कीर्तन होगा. वहीं आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे भानखेड स्थित महानुभाव आश्रम में ध्वजारोहण करने के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों की विधि प्रारंभ होगी. जिसके उपरान्त सुबह 10 बजे सरसंघचालक मोहन भागवत के हाथों दीप प्रज्वलन करते हुए सार्थ सप्त काव्य ग्रंथ का प्रकाशन एवं शतकपूर्ति समारोह की स्मरणिका का विमोचन किया जाएगा. साथ ही इस समय आयोजित धर्मसभा को सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा संबोधित भी किया जाएगा. इसके पश्चात पंचावतार उपहार व महाप्रसाद का आयोजन करते हुए इस तीन दिवसीय शतकपूर्ति समारोह का समापन होगा.

Back to top button